Gori Nagori : फर्राटेदार ठुमके और सेक्सी अदाओं के साथ पूरी एनर्जी में गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर छा रहा है. वीडियो में गोरी सफेद सूट में ऐसे जोरदार ठुमके मारते हुए नजर आ रही है की लोग उनके डांस को बस देखते ही रह गए.
पूरे स्टेज पर ऐसे कूद कूदकर गोरी ने फुल एनर्जी में ठुमके मारे है कि लोग बस उनकी अदा की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है. हरियाणवी गाने पर पूरे जोश के साथ पब्लिक को फुल जोश चढ़ाते हुए गोरी ने एकदम दमदार डांस परफॉर्मेंस दिया है.
Gori Nagori को राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है, उनके ठुमके और उनकी कमर हिलाना इस कदर फेमस है कि उनके चर्चे बिग बॉस के शो तक में हुए थे. बता दें बिग बॉस के अंदर गोरी ने जब कदम रखा तो वो एक डांसर के रूप में जानी जा रही थी. लेकिन बिग बॉस में उन्हें दुनिया भर यहां तक विदेशी लोगों तक से प्यार मिला और वो पूरी दुनिया भर में जानी और पहचानी जाने लगी. अब तो वो आए दिन इंटरनेट पर अपने डांस वीडियो भी अपलोड करते है जिससे उनके फैन उन्हें देख के खुश हो जाते है.