Sunita Baby: मस्त अदाओं और स्टेज पर बिजली गिरने वाली अगर कोई डांसर है तो वह कोई और नहीं बल्कि हरियाणा की मशहूर डांसर सुनीता बेबी है. सुनीता बेबी का एक-एक हॉट अंदाज़ लोगों के दिलों पर इस कदर राज करता है कि लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. यहां तक की पहले के समय में हरियाणवी डांसर की लिस्ट में सबसे ऊपर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आई थी, लेकिन अब सपना चौधरी को भी मात देने के लिए सुनीता बेबी आ चुकी है.
दुनिया भर में लोगों का कहना है कि सपना चौधरी को टक्कर अगर कोई दे सकती है तो वह सुनीता बेबी. ऐसा लोग इसलिए कहते हैं क्योंकि सुनीता बेबी का डांस देख हर कोई मदहोश हो जाता है और हर किसी को जवानी चढ़ जाती है.
एक बार फिर से इंटरनेट पर तबाही मचाते हुए सुनीता बेबी के हॉट अंदाज़ वाला नशीला डांस वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में मस्त अदाओं के साथ नागिन की तरह तंग कुर्ती में सूट में ऐसे हॉट जलवे सुनीता बेबी ने बिखेर डाले है कि आप भी देखते ही दंग हो जाएंगे. पहले वीडियो को देखें.
सुनीता बेबी का यह वीडियो चार लाख से ज्यादा चल चुका है और बार-बार लोग उनकी कमर को मटकते हुए देख रहे है. अगर आप भी यह मस्ताना सुनीता बेबी का नागिन डांस देखना चाहते हैं तो अभी के जाकर अभी लिंक पर क्लिक करें.