वैसे तो बॉलीवुड में कई एक्टर्स आते हैं और चले जाते हैं लेकिन सब की छवि नहीं बन पाती है कई एक्ट्रेस चलते हैं और कई बीच में से ही चले जाते हैं लेकिन उनमें से एक एक्टर जिन्होंने अपनी अदा और फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में महज कुछ साल में ही अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। टाइगर ने अपनी पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में कई। स्नातक की पढ़ाई उन्होंने अमेटी यूनिवर्सिटी से की। टाइगर ने तगड़ी बॉडी बना रखी हैं, उन्हें ताइक्वांडो में महारत हासिल है। साल 2014 में उन्हें ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया था।
33वर्ष के टाइगर लगते नही
टाइगर श्रॉफ का आज 33वां जन्मदिन है। टाइगर डांस, रोमांस, एक्शन वाली हर तरह की फिल्मों में फिट हो जाते हैं। टाइगर की गिनती आज बॉलीवुड के फेमस सितारों में की जाती है। टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के जाने माने अभिनेताओं में से एक हैं। स्टारकिड होने के बावजूद टाइगर ने खुद के दम पर बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया। तो चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…टाइगर श्रॉफ बी टाउन के सबसे हॉट और मोस्ट स्टनिंग बैचलर हैं। अभिनेता आज 2 मार्च को 33 वर्ष के हो गए और जैसे ही वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं, उन्हें अपने प्रियजनों से शुभकामनाएं मिलीं। उनमें से एक उनके जन्मदिन पर बधाई देने वाली उनकी पूर्व प्रेमिका दिशा पटानी हैं ।
अपनी मेहनत से नाम कमाया
अपनी मेहनत से पिता की तरह ही टाइगर ने भी अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना रखी है। हीरोपंती से फिल्मी दुनिया मे कदम रखने वाले टाइगर पर काफी लड़कियां मरती हैं। बहुत ही कम लोगों को पता है कि टाइगर के बचपन का नाम हेमंत श्रॉफ है। पिता जैकी श्रॉफ उन्हें प्यार से टाइगर बुलाते थे। तभी से उनका यह नाम चल पड़ा। फिल्मी दुनिया में भी उन्होंने इसी नाम से अपनी पहचान बनाई।
कई फिल्मों में कर चुके काम
टाइगर ने अ फलाइंग जट्ट, बागी 2, बागी 3, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, मुन्ना माइकल समेत कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है। बागी 2 उनके करियर की टर्निंग प्वाइंट फिल्म साबित हुई। उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बागी 2 शामिल है। उनकी आने वाली फिल्मों के नाम गणपत, अक्षय कुमार के साथ बड़े मियां छोटे मियां, बागी 4 हैं। जिनका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
जन्मदिन पर फैंस ने प्यार लुटाया
टाइगर श्रॉफ अपने फैन्स से बहुत प्यार करते हैं और उनका ख्याल भी रखते हैं। पिंकी टाइगर श्रॉफ से उतना ही प्यार करते हैं जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए तांता लगा हुआ है टाइगर ने फ्रेंड्स को जन्मदिन पर एक तोहफा दिया ह जिसमे टाइगर ने अपने जन्मदिन पर अपने फैन्स को पूरी की पूरी फिल्म दिखा दी वो भी रिलीज से 4 दिन पहले। टाइगर श्रॉफ ने सोमवार को फैन्स के साथ बागी 3 के थीम सॉन्ग लॉन्च करके अपना जन्मदिन मनाया, लेकिन जब फैन्स ने उनसे फिल्म देखने की गुजारिश की तो अभिनेता ने एक कदम आगे बढ़कर अपने उन प्रशंसकों को पूरी फिल्म दिखा दी।