Sunita Baby: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी के चर्चे आप रोजाना किसी न किसी डांस वीडियो को लेकर सुनते ही होंगे. कभी उनका टाइट सूट में वीडियो वायरल होता है तो कभी साड़ी पहनकर तो कभी जींस टॉप पहनकर. हर एक अंदाज में सुनीता बेबी पब्लिक के दिलों को जीत लेती हैं. यहां तक कि वह आप ऐसी एक कम उम्र वाली हरियाणवी डांसर बन चुकी है जो काफी फेमस है.
हालांकि हम आपको लगातार सुनीता बेबी के कई सारे वीडियो वायरल होते हुए बताते रहते हैं. एक बार फिर से धमाकेदार लटके झटके के साथ गदर मचा देने वाला जमीनी सूट में सुनीता बेबी का डांस वीडियो निकलकर सामने आया है. बेबी का यह वीडियो दो चार लाख नहीं बल्कि मिलियन से भी ज्यादा चल चुका है.
इस वीडियो में सुनीता बेबी ऐसे ब्यूटीफुल अंदाज में डांस कर रही है कि लोग भी उन्हें देखते रह गए. बिंदास डांस करते हुए सुंदर अदाओं से सुनीता बेबी अपने जलवे बिखेरती हुई दिख रही है. मस्त मस्त अदाओं का जादू सुनीता बेबी के डांस के जरिए पब्लिक पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. मस्त और जबरदस्त बिंदास अदाओं वाला यह डांस सुनीता बेबी का सभी को पसंद आ रहा है.