नई दिल्ली: अगर आप भी नई कार खरीदने का पूरा प्लान बना चुके है लेकिन बढ़ती महंगाई को देख बार बार आपके बजट में कार फिट नहीं बैठती तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप भी अपनी खुद की गाड़ी लेने वाला सपना पूरा कर सकते है.
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियां मौजूद है वह इसकी कीमत भी लाखों से लेकर करोड़ तक है लेकिन अब ऐसे में बजट को मेंटेन रखते हुए मारुति सुजुकी की कुछ ऐसी भी गाड़ियां है जो मिडिल क्लास वालों के लिए एकदम फिट और बेस्ट बैठते हैं. अगर आप भी कम बजट में बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन वाली कार लेना चाहते हैं तो इस खबर को अंत तक जरूर पढ़ें.
इस खबर में हम बात कर रहे हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में शामिल यानी टॉप सेल्स में शामिल मारुति सुजुकी अल्टो की (Maruti Suzuki Alto). अल्टो कई वर्षों से लगातार मिडल क्लास फैमिली की पहली पसंद बनी हुई है. मारुति सुजुकी की ऑल्टो कंपनी द्वारा दो वेरिएंट में मौजूद है, पहली Maruti Suzuki Alto 800 और दूसरी Maruti Suzuki k10. मारुति द्वारा अपनी मारुति सुजुकी K10 की लोकप्रियता और बढ़ती डिमांड को देखते हुए मारुति ने मारुति सुजुकी K10 को अपडेट वर्जन में पेश कर दिया है. अब Maruti Suzuki Alto K10 में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन और एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स मिलने वाले है. आइए जानते है इस New Maruti Suzuki Alto K10 में क्या क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे.
New Maruti Suzuki Alto K10 Features
ये नई K10 आपको चार अलग अलग वेरिएंट में मिलेंगे. पहला वेरिएंट Std O, और बाकी LXi, VXi और VXi+ इसके अलावा ये गाड़ी आपको 6 अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध मिलेगी.
इस नई k10 के फीचर्स की बता करें तो इसके 7 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जो की Andorid और Apple दोनों फोन को सपोर्ट करेगा. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर आदि जैसे तमाम फीचर्स दिए गया है.
कीमत की बता करें तो New Maruti Suzuki Alto K10 के टॉप मॉडल की कीमत 5.95 लाख है जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है.