नई दिल्ली: मस्त अदाओं से और बेस्ट एक्सप्रेशन देकर सभी के दिल को लूटने वाली हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का एक डांस वीडियो वायरल हुआ है. इस डांस वीडियो में सुनीता बेबी इतना मस्त और इतना मदहोश कर देने वाला डांस कर रही है कि जिस किसी ने भी देखा वह बार-बार इस वीडियो को देखने लग गया.
यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग इसे लाखों में भी नहीं बल्कि 2 मिलियन से ज्यादा व्यू दे चुके हैं. हर कोई इस वीडियो को देखकर सुनीता बेबी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है. वीडियो में अगर आप नजर डालेंगे तो सुनीता बेबी क्यूट क्यूट एक्सप्रेशन देकर बेहतरीन मूव्स के जरिए लोगों के लुभा रही है.
सुनीता बेबी के इस वीडियो को सुनीता बेबी का ठुमका नाम के एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है, जिस पर 2 मिलियन से ज्यादा अब तक है और बार-बार लोग कमेंट करके सुनीता बेबी को प्यार जाता रहे हैं. यहां तक की लोगों का कमेंट में यह भी कहना है कि अगर कोई डांसर सबसे ज्यादा लाजवाब और कमाल का डांस करती हैं तो वह कोई और नहीं बल्कि सुनीता बेबी है. आप भी इस वीडियो को देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें.