उर्फी ने पहनी अब जालीदार शील्ड ड्रेस ।कहा अब जेल साथ लेकर चलती हू

cfc3d14c 6daf 4892 81fd c2f06f36fc23

जो लोग सोच भी नहीं सकते, उर्फी वह कर दिखाती हैं। वह अब तक सिम कार्ड, फूल, तस्वीरों, सेफ्टी पिन, किवि, टॉयलेट पेपर, बियर कैन के लिड, जंजीर, प्लास्टिक, गार्बेज बैग आदि से ड्रेस बनाकर पहन चुकी हैं।

उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन सेंस से हर कोई वाकिफ है । वह रोज कोई न कोई क्रिएटिविटी दिखाकर सबको हैरान करती हैं। अब वह ऐसी ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स को लाठीचार्ज याद आ गया है। दरअसल उर्फी ने अपर बॉडी में उस तरह की शील्ड पहनी है जो लाठी चार्ज के समय पुलिस इस्तेमाल करती है। उर्फी का कहना है कि वह अपना प्रोटेक्शन साथ लेकर चलती हैं।

उर्फी ने अब अपने प्रोटेक्शन के लिए खास तरह की ड्रेस डिजाइन की है। जिसमें ब्लैक रंग की जाली की शील्ड है। उर्फी ने ब्लैक इनर के ऊपर जालीदार शील्ड अटैच की है जो उनके चेहरे को भी कवर कर रही है। इसके नीचे उन्होंने ब्लैक रंग की लूज पैंट पहनी है।

यूजर्स की प्रतिक्रिया।

उर्फी का ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। जिसपर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। कुछ उर्फी के स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ हमेशा की तरह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जैरन ऑफिशियल नाम के यूजर ने लिखा, “अरे! ये तो लाठीचार्ज वाली प्रोटेक्शन है।” मानसी ने लिखा, “दीदी
एक बार चप्पलों की ड्रेस भी बनाओ।” पंकज शर्मा ने लिखा,”पुलिस प्रोटेक्शन के लिए ये वाकई अच्छा
आइडिया है । “

वीडियो में पैपराजी उर्फी से सवाल कर रहे हैं। जिसपर वह कहती दिख रही हैं, “मैं अपनी जेल साथ लेकर चलती हूं अब क्या जेल भेजोगे?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top