Yantra India Limited Recruitment 2024:10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, यंत्र इंडिया लिमिटेड में निकली वैकेंसी, करें ऐसे अप्लाई

Picsart 23 11 15 01 40 51 836

Yantra India Limited Recruitment 2024

दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. कई लोग पढ़ाई में अपनी मेहनत कर के सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो अब आपका यह सपना होने वाला है सच. सरकारी जॉब की तलाश कर रहे युवाओं की अब यह तलाश होने वाली है बंद. बता दें, रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी यंत्र यानी कि इंडिया लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर निकलाई है वैकेंसी. यह पद लगभग 3883 पदों पर भर्तियां के लिए निकाली गई हैं. तो जो भी उम्मीदवार इच्छा रखते है आवेदन की तो वो कर सकते है ऑनलाइन आवेदन. इन पदों के लिए आपके पास 10वीं और आईटीआई पास होना जरूरी है. अगर आप कर रहे है आवेदन तो जान लीजिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

आवेदन प्रकिया का वक्त

अगर आप कर रहे है अप्लाई तो आपको बता दें इसके लिए कैंडिडेट को आधिकारिक ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर ही अप्लाई करना है. मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें, यंत्र इंडिया लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकली है जिसमें आवेदन प्रक्रिया को 22 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दिया गया है. आवेदन प्रक्रिया जारी है. तो जो भी उम्मीदवार करना चाहते है अप्लाई वो कर दें जल्द आपकी. इनमें भर्ती के लिए आखिरी तारीख 21 नवंबर 2024 तक रखी है जो कि केवल ऑनलाइन आवेदन के लिए ही हैं. यंत्र इंडिया में कुल 3883 पदों पर पद भरे जायेंगे. इनमें आईटीआई पास के लिए दोस्तों निकले है 2498 पद और गैर-आईटीआई के लिए निकले है 1385 पद.

योग्यता

जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार योग्यता भी जान लीजिए. बता दें, आईटीआई पदों के लिए अभ्यर्थियों को एनसीवीटी या एससीवीटी या फिर कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय/श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से आईटीआई की परीक्षा में पास होना चाहिए. तभी कर सकते है वो कैंडिडेट अप्लाई जो चाहते है नौकरी पाना. साथी ही साथ इसके अलावा इसमें नौकरी के लिए आईटीआई परीक्षा में कम से कम 50% अंक होना चाहिए. इसके अलावा गैर-आईटीआई पदों के उम्मीदवारों जो आवेदन कर रहे है वो 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और 10वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक उनके पास हो. गणित और विज्ञान में कम से कम 40 प्रतिशत अंक हो तभी कर सकते है वो अप्लाई. अगर आपने देरी की तो हो जाएगी बड़ा नुकसान. तो आप भी पर जानकारी पढ़ के करें आवेदन.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top