Yamaha XSR 155 की कमाल के लुक में क्रूज़र सेक्शन में दी दस्तक, जानें कीमत

Picsart 24 10 07 15 39 03 228

Yamaha XSR 155

अगर आप नई बाइक लेना चाहते है, तो अब यामाहा की नई बाइक पेश हो चुकी है. यह यामाहा की बाइक का नाम है Yamaha XSR 155 बाइक. इसके अंदर आपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलेंगे, जो एकदम शानदार और जबरदस्त होंगे.

बता दें, Yamaha XSR 155 Bike एक ऐसी बाइक है जो क्रूज़र बाइक सेक्शन में कमाल और धमाल कर रही है. आइए इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से जान लेते है. इसके सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ इसके अंदर मिलने वाला इंजन भी पूरे विस्तार से जानते है और साथ ही कीमत भी जान लीजिए.

Yamaha XSR 155 All Features & Specifications

Yamaha XSR 155 क्रूजर बाइक के अंदर आपको सभी स्मार्ट और बिंदास फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे.इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.

Engine

Yamaha XSR 155 bike के अंदर मिलने वाले इंजन की जानकारी भी जान लें. इसमें आपको मौजूद मिलेगा BS6 मानकों के साथ 155cc का 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड SOHC इंजन. वहीं इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया है.

मायलेज की जानकारी दें तो बता दें, माइलेज इसका आपको लगभग 46 kmpl तक मिलेगा भीड़ भाड़ इलाके में और हाईवे पर इसका मायलेज आपको मिल रहा है 54 kmpl तक. इसके वाला इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलेगी 12-लीटर की.

कीमत की जानकारी

Yamaha XSR 155 cruiser bike की शुरुआती कीमत भी जान लीजिए. इसकी कीमत आपको ₹1.40 लाख एक्स-शोरूम तक पड़ेगी. यह कीमत ऑन रोड होकर और अधिक हो जाती है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो यह सुविधा भी आपको आराम से मिलेगी. जिसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. बैंक लोन लेने के बाद आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना है तीन साल तक के लिए. अगर आपको बैंक लोन मिल जाता है, तो इसके बाद आपको डाउन पेमेंट करनी है जो कि 10 हज़ार तक की डाउन पेमेंट है. इसके बाद आपकी किस्त बंद जाएगी. जो कि 6 हजार तक की होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top