Yamaha RX100 90km के माइलेज संग बेस्ट सेफ्टी फीचर के साथ पेश, जानें कैसा होगा न्यू मॉडल

Picsart 23 11 25 01 14 54 686

Yamaha RX100

अगर आप नई बाइक लेने की कोशिश में है, तो अब यामाहा की धाकड़ बाइक जो 1985 में लॉन्च हुई थी वो अब नए अवतार में पेश होने की पूरी तैयारी में है. बता दें इस आर्टिकल में हम बात कर रहे है, यामाहा की Yamaha RX100 Bike की.

यामाहा की Yamaha RX100 अब नए अवतार में पेश होने की पूरी तैयारी में है जिसमें आपको तगड़े खास फीचर और जबरदस्त स्पेसिफिकेशन मिलेंगे भर भर के. सभी डिजिटल और न्यू स्मार्ट फीचर इसके अंदर मौजूद मिलेंगे जो आधुनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित है. आइए इसके इंजन और बाकी के अन्य जानकारी पूरे विस्तार से जान लें. जानें इस Yamaha RX100 के नए मॉडल की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

All Digital Feature And Function

सभी फीचर और जबरदस्त स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी फीचर दिए है. इसके अलावा कई और सेफ्टी फीचर और जबरदस्त भी दिए है जो आपकी पूरी सुरक्षा के लिए रखे गए है. सेफ्टी फीचर के तौर पर आपको न्यू फीचर मौजूद मिलेंगे इस बाइक के अंदर.

Engine

Yamaha RX100 में आपको धाकड़ इंजन मिलेगा जो कि एकदम तगड़ा मिलेगा. यह इंजन आपको 98 cc का एयर-कूल्ड, 2-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन के तौर पर मिलेगा. जो कि 11 पीएस की शक्ति और 10.39 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. वहीं अगर टॉप स्पीड की जानकारी दें तो इसकी टॉप स्पीड एकदम तगड़ी मिलेगी. बता दें इस यामाहा की RX100 की बाइक के अंदर आपको टॉप स्पीड लगभग 100 किमी/घंटा मिलेगी. वहीं जबकि इसमें आपको 30-35 किमी/लीटर फ्यूल इफिशियंसी मिलेगा.

Price

कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें कीमत इसकी आपको लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी . लॉन्च डेट की अगर जानकारी दें तो बता दें इसके लॉन्च होने की संभावना लगभग अगले साल तक की हो रही है. खबर आई है एक रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें, इसको अगले साल यानी 2025 में मार्च तक लॉन्च कर पेश करने की बात चल रही है इंडियन ऑटो बाजार के अंदर.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top