नई दिल्ली: अगर आप भी कोई नई सॉलिड, दमदार इंजन वाली बाइक की तलाश में है, तो यामाहा आर एक्स हंड्रेड (Yamaha RX100) आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन रहने वाली है.
आपको बता दें युवाओं के दिलों पर राज करने वाली यामाहा आर एक्स हंड्रेड (Yamaha RX100) अब एक और नए लुक में पेश होने वाली है. जी हां दोस्तों कंपनी ने इस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसमें नए फीचर्स, नया इंजन और साथ ही साथ नया लुक और डिजाइन के साथ पेश करने का ऐलान कर दिया है.
अक्सर आपने यामाहा बाइक (Yamaha RX100) को सड़कों पर दौड़ते देखा होगा. यह बाइक एक ऐसी बाइक है जिसे एक बार युवा देख लें तो इसे लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं. चाहे इसके गुड लुकिंग लुक को देखकर हो या फिर इसमें मिलने वाले दमदार इंजन और फीचर्स को देखकर. चलिए आपको पूरी डिटेल में बताते हैं कि इस आने वाली अपकमिंग यामाहा आर एक्स हंड्रेड (Yamaha RX100) में आपको क्या-क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं.
Upcoming Yamaha RX100 Features
आपको बता दें आने वाली नई यामाहा आर एक्स हंड्रेड (Yamaha RX100) एकदम डेशिंग और स्टनिंग लुक में मिलने वाली है. फीचर्स की बता करें तो यामाहा बाइक (Yamaha RX100) में 1245 mm के व्हील बेस दिए जाएंगे. पेट्रोल के लिए बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 10 लीटर की हाेगी. इसके अलावा अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें क्रूज कंट्रोल, एलसीडी मॉनिटर, ABS ब्रेक्स जैसे फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे.
Upcoming Yamaha RX100 का इंजन
आने वाली (Yamaha RX100) के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 98 Cc वाला एयर कूल सिंगल सिलेंडर मिलने वाला है. इसकी पॉवर 11PS@ 7500rpm और 10.39 Nm@ 6500rpm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा.
Upcoming Yamaha RX100 की कीमत
आने वाली Upcoming Yamaha RX100 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमतों का कोई खुलासा अभी आधिकारिक तौर पर नहीं हुआ है. जैसे ही कंपनी द्वारा इस बाइक को लॉन्च करने का ऐलान किया जाएगा उसके बाद ही इसकी कीमतों की पुष्टि होना संभव है.