Yamaha R15 V4
युवाओं को ज्यादातर ऐसी बाइक पसंद है, जो दिखने में एकदम कड़क और बॉडी में एकदम धांसू हो. ऐसी बाइक का जिक्र होता है तो यामाहा के बाइक सबसे ऊपर आती है. यामाहा की बाइक का हर एक मॉडल शानदार लुक के साथ सॉलिड बॉडी में इंडियन ऑटो बाजार के अंदर पेश है.
अगर आप भी को कड़क बॉडी वाली बाइक यामाहा की लेने की सोच रहे है तो इन दिनों Yamaha R15 V4 Bike जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस बाइक को युवा काफी इसके लुक और डिजाइन की वजह से पसंद कर यह है. अगर बात इसके अंदर मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की करें तो सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर एक से बढ़कर एक दिए गए है जो कि सभी नई टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसके अलावा अगर बात करें Engine कि तो वो भी एकदम तगड़ा दिया है. चलिए जानते है इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.
जानें सभी Yamaha R15 V4 Bike के फीचर और स्पेसिफिकेशन
डिजिटल और न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित इस Yamaha R15 V4 Bike के अंदर आपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. इसमें आपको डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, डुअल चैनल ABS सिस्टम, आदि जैसे सभी को दिए है. इसके अलावा कई सेफ्टी फीचर्स भी इस यामाहा की कड़क बाइक के अंदर आपको मौजूद मिलेंगे.
जानें यामाहा बाइक के पूरे Engine की डिटेल्स
Yamaha R15 V4 Bike के अंदर आपको एक बहुत ही जबरदस्त धांसू और धमाकेदार इंजन दिया गया है जिसकी Performance एकदम बेस्ट है.बता दें इस Yamaha R15 V4 Bike में आपको 155cc का लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाता है. यह इंजन 18.4 PS पावर और साथ ही 14.2 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
इसके अलावा अगर इसके माइलेज की जानकारी दें तो इस Yamaha R15 V4 bike के अंदर आपको 40 किलो मीटर प्रति लीटर से लेकर 45 किलो मीटर प्रति लीटर तक का माइलेज इस बाइक के अंदर मिलने वाला है.
Yamaha R15 V4 की कीमत भी जानिए
अगर यामाहा के इस Yamaha R15 V4 Bike मॉडल की कीमत की जानकारी दें तो आपको यह बाइक भारत के यामाहा शो रूम पर 2.15 लाख रुपए से शुरू मिलेगी. जो कि इसकी शो रूम कीमत होती है. आप इसको फाइनेंस प्लान के तहत कुछ अमाउंट की डाउन पेमेंट कर के भी आसानी से खरीद सकते है.