Yamaha R15
अगर आप स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक लेना चाहते है, तो अब यामाहा की Yamaha R15 Sports Bike काफी गदर काट रही है. यह बाइक युवाओं के दिलों की धड़कनों को काफी बड़ा रही है. इसका लुक और बॉडी स्ट्रक्चर एकदम बिंदास और कूल है. जिसके लुक और डिजाइन बॉडी को देख सबके दिल फिदा हो रहे है. वहीं अगर अन्य क्रूज़र बाइक की जानकारी दें, तो यह Yamaha R15 Bike बाकी के अन्य क्रूज़र बाइक को दमदार टक्कर हर एक मोड़ पर दे रही है.
यहां तक की अब यामाहा की Yamaha R15 सेल्स में भी सबसे आगे नजर आ रही है. अगर आप इस बाइक की खरीदारी करना चाहते है तो यह बाइक आपको धाकड़ इंजन में अवेलेबल मिलेगी. इसका मायलेज भी एकदम जबरदस्त है. इसके अलावा अगर बात करें डिजिटल फीचर की तो इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम डिजिटल और न्यू मिलेंगे. आइए जानें है इस Yamaha R15 की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
यामाहा बाइक का पावरफुल इंजन
अगर यामाहा के इस मॉडल की इंजन की जानकारी दें तो इसका इंजन एकदम बेस्ट और ज्यादा से ज्यादा मायलेज देगा. Yamaha R15 बाइक के अंदर आपको मिलने वाला है 154.69 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन, यह इंजन आपको 19.47bhp की पावर और 16.75nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन आपको देगा 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जो अच्छा पावर जेनरेट करेगा. वहीं इस स्पोर्ट्स बाइक के मायलेज की जानकारी दें तो बता दें इसमें आपको 1 लीटर पेट्रोल में 28 से 31 किलोमीटर तक का माइलेज मिलेगा.
कीमत की जानकारी
कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें कीमत इसकी पढ़ने वाली है लगभग 1,46,387 रुपए से शुरू. यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड होकर यह कीमत और अधिक हो जाती है. आप इसको फाइनेंस पर आराम से ले सकते है. जिसके बाद आपको किस्त देनी होगी ईएमआई के तौर पर.
जानें सभी स्मार्ट फीचर
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर इसके अंदर मौजूद है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, मैप नेविगेशन, काल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, आदि जैसे तमाम फीचर दिए है. इसके अलावा इसके अंदर अपको कुछ सेफ्टी फीचर्स और फंक्शन भी दिए है जो आपकी पूरी सुरक्षा के लिए दिए है. इमरजेंसी ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स भी इसके अंदर मौजूद मिलेंगे.