Political Update
आपको बता दें, हरियाणा विधानसभा 2024 चुनाव से पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जहां एक तरफ हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी में हर एक पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगाने में व्यस्त है. तो वहीं इसी दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से बड़ी खबर सामने आई है. 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा में रहने वाले भारतीय पहलवान यानी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दोनों पहलवानी ने पार्टी में शामिल होने के लिए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लाकर्जुन खरगे से मुलाकात की. इसी के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी वहां मौजूद रहे. दोनों पहलवानों का पार्टी में शामिल होना ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले विधानसभा हरियाणा 2024 के चुनाव में दोनों पहलवान चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
बता दें इस मुलाकात से पहले या यूं कह लीजिए भारतीय पहलवान यानी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले बीते शुक्रवार यानी 6 सितंबर को रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.
दोनों पहलवान लड़ेंगे चुनाव
बता दें, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया दोनों ने पार्टी में शामिल होने से कुछ ही दिन पहले ही राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी. जिसको तस्वीर इंटरनेट पर भी खूब वायरल हुई थी. तब से ही ऐसे अंदाजे लगाए जा रहे थे कि फोगाट और पूनिया दोनों कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की पूरी तैयारी में है. साथ ही यह भी कयास लगाया जा रहा है की अब दोनों पहलवानी को कांग्रेस पार्टी टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है. हालांकि, अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं है की पार्टी की ओर से इन दोनों को चुनाव लड़वाया जायेगा या फिर नही
बता दें, दो दिन पहले ही विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि फोगाट और पूनिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से दोनों के टिकट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
लड़ सकते है इस सीट से चुनाव
वैसे तो अभी आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से या फिर दोनों पहलवानों की तरफ से चुनाव लड़ने को लेकर कोई जानकारी निकाल कर सामने नहीं आई है. लेकिन ये चर्चा चल रही है कि अगर विनेश फोगाट चुनाव लड़ेंगी तो उन्हें उनके गृह जिले चरखी-दादरी से ही टिकट कांग्रेस पार्टी दे सकती है. वहीं, बात अगर बजरंग पूनिया की करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें बादली सीट से टिकट दे सकती है.