WhatsApp:व्हाट्सऐप हाल ही में हुए अपडेट्स में यह कोशिश कर रहा है कि एंड्रॉयड और iOS यूजर्स का अनुभव और बेहतर दे सके। तो वहीँ यह ऐप 15 से अधिक डिवाइसों के लिए बंद हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, 24 अक्टूबर से एंड्रॉयड ओएस 4.1 और उससे पुराने वर्जन को सपोर्ट नहीं किया जाएगा। इसके पहले, दिसंबर महीने में व्हाट्सऐप ने ऐप का आईफोन 5 और उससे पहले के मॉडल्स के लिए सपोर्ट ख़त्म करने की घोषणा की थी।
वेबसाइट के मुताबिक, जिन यूजर्स के डिवाइस पर एंड्रॉयड ओएस वर्जन 5.0, iOS 12, KaiOS 2.5.0 या उनसे नए ऑपरेटिंग सिस्टम चलते हैं, उन्हें केवल वही व्हाट्सऐप उपयोग करने का अधिकार होगा। इसके अलावा सैमसंग, मोटोरोला, एलजी, एचटीसी, आदि कंपनियों के स्मार्टफोन इस्तेमाल व्हाट्सऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगीं।
Samsung के गैलक्सी नोट 2, गैलक्सी एस2, गैलक्सी नेक्सस, और गैलक्सी टैब 10.1 यूजर्स के लिए अब व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। इसी तरह, मोटोरोला के एक्सूम और ड्रॉइड रेजर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। एलजी Optimus 2x, LG Optimus G Pro, नेक्सस 7, HTC वन, HTC डिजायर एचडी, HTC सेन्सेशन, सोनी Xperia Z, सोनी Xperia S2, और सोनी एरिक्सन Xperia Arc3 भी इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं।
आप अपने स्मार्टफोन के एंड्रॉयड वर्जनको आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें
- पहले अपने फोन की “सेटिंग्स” मेनू में जाएं।
- अब “फोन के बारे में/डिवाइस इनफ़ॉर्मेशन” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- “सॉफ़्टवेयर जानकारी” पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको एंड्रॉयड वर्जन से संबंधित जानकारी दिखाई जाएगी।