Whatsapp ला रहा है नया अपडेट,नहीं दिखेंगी लॉक्ड चैट्स

download 3 5

Whatsapp New Feature :व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने इंटरफ़ेस में एक महत्वपूर्ण अपडेट किया है, जिससे उपयोगकर्ता ऐप को दोनों के बजाय केवल एक हाथ से संचालित कर सकते हैं। इस बदलाव का उद्देश्य उपयोगकर्ता अनुभव और सुविधा को बढ़ाना है।मैसेजिंग ऐप व्हाट्सप्प ने iOS यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सप्प का iOS 23.21.1.70 अपडेटेड वर्जन रोल आउट करने जा रही है। आपको बता दें इस अपडेट वर्जन में आपको आइकन्स और कलर्स के साथ डिजाइन इंटरफेस दिया जा रहा है। हालाँकि नया अपडेट iOS के व्हाट्सऐप का लेटेस्ट बीटा अपडेट इंस्टॉल करने वाले यूजर्स के लिए जारी किया गया है। बता दें की आने वाले हफ़्तों में ये वर्जन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

download 4 4

बता दें कि इस इंटरफेस में कंपनी ने ऐप के मैन टिंट कलर कि जगह नया हरा रंग अपडेट में शामिल किया है।साथ ही नए कलर के आने से आइकन इमोजी पहले से ज्यादा हाईलाइट होते नजर आ रहे हैं।इंटरफ़ेस में कलर के ऐप सेटिंग्स और चैट इंफॉर्मेशन स्क्रीन पर नए डिजाइन आइकन भी उपलब्ध कराये गए हैं।इस नए इंटरफेस के साथ कंपनी ने यूजर्स के लिए ऐप के अंदर एक अट्रैक्टिव लुक प्रदान करना चाहती है।

ऐप के नए अपडेट में नए आइकन शामिल हैं और उपयोगकर्ताओं को एक हाथ से उपयोग करने पर भी आसानी से टैब के बीच स्विच करने की अनुमति मिलती है। फिलहाल यह अपडेट एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसे जल्द ही iOS के लिए भी जारी किया जाएगा।

व्हाट्सऐप यूजर्स कि प्राइवेसी को लेकर कंपनी ने काफी काम किया है। साथ ही इसे बेहतर बनाने के लिए हाइड लॉक्ड चैट फीचर पर फिलहाल काम कर रही है। इस फीचर के साथ यूजर्स चैट लिस्ट से उन चैट्स को छुपाने में समर्थ होंगे। जिन्हें यूजर्स द्वारा लॉक किया है। यूजर्स हाइड चैट को सीक्रेट कोड फीचर का उपयोग करके देख भी सकेंगे। वर्तमान में किसी चैट को लॉक करना तो आसान है, लेकिन यूजर्स चैट लिस्ट में लॉक्ड चैट्स को छुपा नहीं सकते।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top