Wayanad Landslide : सरकार ने लैंडस्लाइड मे मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देने का किया फैसला

land1

केरल के बहुत से इलाकों में अधिक बारिश होने के कारण लैंडस्लाइड होने की खबर सामने आई है जिसके कारण 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है. यह लैंडस्लाइड केरल के जिले वायनाड में हुए हैं. फिलहाल इस पूरे इलाके में लाइट नहीं है जिसके कारण कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा पा रहा है. मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए सरकार द्वारा 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है.

land
केरल के जिले बायनाड में हुई भारी बारिश के कारण बहुत सी जगह पर हुआ लैंडस्लाइड

सरकार देगी 2 लाख तक का मुआवजा

केरल के जिले बायनाड में हुई भारी बारिश के कारण बहुत सी जगह पर लैंडस्लाइड होने की खबर है. लैंडस्लाइड के मालवा में दबाने के कारण 24 लोगों की मौत होने की सूचना भी मिली है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घटना में बहुत ही बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है. यह लैंडस्लाइड मुबदक्कई, चूरल मला मेप्पाडी पहाड़ियों पर हुआ है. इसी हादसे को देखते हुए सरकार द्वारा एक कदम उठाया गया है सरकार ने मरने वाले के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए और घायल व्यक्तियों के लिए 50 हजार रुपए देने का फैसला किया है.

land2
लैंडस्लाइड की चपेट में अभी भी लगभग 400 से 500 परिवार फंसे हुए हैं

रात को 1 बजे हुआ था पहले लैंडस्लाइड

इस लैंडस्लाइड की चपेट में अभी भी लगभग 400 से 500 परिवार फंसे हुए हैं. इस लैंडस्लाइड में अब तक 24 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है तो वही 70 लोगों को घायल बताए जा रहा है. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहले लैंडस्लाइड रात को 1 बजे दूसरा सुबह 4 बजे हुआ. दूसरे लैंडस्लाइड के वक्त बचाव अभियान चलाया जा रहा था. बचाव अभियान में सहायता कर रहा एक स्कूल, और एक घर बाढ़ के कारण पानी में डूब गए और फिर कीचड़ से भर गए.

land3
इस लैंडस्लाइड में अब तक 24 लोगों की मौत की खबर

400 से 500 परिवारों पर अभी भी मंडरा रहा खतरा

मिली हुई जानकारी के अनुसार एक पुल के ढहने के करण चुरल माला शहर में 400 से 500 परिवार खतरे के बीच फंसे हुए हैं. साथी 70 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बहुत से घर भी इस पुल के टूटने के कारण बह गए हैं. फिलहाल इस शहर में बिजली नहीं है जिसके कारण नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है.

land6
एक पुल के ढहने के करण चुरल माला शहर में 400 से 500 परिवार खतरे के बीच फंसे

सभी सरकारी एजेंसी राहत कार्य में जुटी

इस घटना की सूचना मिलते ही केरल सरकार ने तुरंत लोगों की राहत के लिए कदम उठाने का कार्य करना शुरू कर दिया है. केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन द्वारा सभी सरकारी एजेंसियों को लोगों के बचाव के कार्य में लगा दिया है. फिलहाल हालातो के और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. कन्नूर डिफेंस सिक्योरिटी कर की दो टीम जल्दी ही बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचने वाली है. इसके साथ-साथ वायु सेना की भी सहायता ली जाएगी.

land5
हालातो के और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है

राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली हुई जानकारी के अनुसार वायनाड जिले ने भूस्खलन और बारिश को देखते हुए वहां के स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा एक नियंत्रण कक्ष खोली गई है. इसके साथ-साथ उनके द्वारा लोगों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9656 938 689 और 8086010833 भी जारी किए गए हैं.

land4
अगले तीन घंटे तक केरल के मलप्पुरम और कन्नूर जिले के लिए मौसम विभाग द्वारा बहुत बारिश होने की चेतावनी

इन सब परेशानियों के बीच अगले तीन घंटे तक केरल के मलप्पुरम और कन्नूर जिले के लिए मौसम विभाग द्वारा बहुत बारिश होने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग द्वारा केरल के बहुत से हिस्सों में बहुत अधिक मात्रा में बारिश होने की सूचना दी गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top