इन Mid-size Sedan Cars के लिए आपको करना पड़ सकता है इतना इंतजार, जानिए पूरी डीटेल्स

honda

Waiting Period For these Mid-Size Sedan Cars

अगर आप मई के महीनें में एक बेहतीन सेडान कार को खरीदने के बारें में प्लान बना रहे है. तो ये खबर आज आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको मिड साइज सेडान गाड़ियों के वेटिंग पीरियड के बारें में डीटेल देने के लिए जा रहे है. इससे पहले आपको बतादें, कि इन गाड़ियों में मारूति सुजुकी, हुंडई, स्कोडा और होंडा जैसी गाड़ियों को शामिल किया गया है. आइए जानते है कि किस कंपनी की मिड साइज सेडाल गाडी को खरीदने के लिए आपको कितना इंतजार करना पड़ सकता है.

Volkswagen Virtus

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अगर आप Volkswagen कंपनी की Virtus गाड़ी केा खरीदने का प्लान बना रहे है, तो आपको बतादें कि इस कार को अगर आप मई के महीनें में यानि अभी बुक करते है, तो आपको 15 दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है. इसके अलावा आपकेा बतादें, कि कई जगहों पर और कई राज्यों में इस कार के लिए वेटिंग पीरियड 3 महीनों तक का रखा गया है. जिसमें कि मई के महीनें में इस कार को बुक करने पर तीन महीनों के बाद से ही आपको ये कार मिल सकती है.

Honda City

अगर आप होंडा कंपनी की सिटी कार को खरीदने के लिए जा रहे है, तो आपको बतादें, कि इस कार के लिए आपको तकरीबन 15 दिनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं कुछ शहरों में जैसे गुरूग्राम, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई जैसे कई शहरों में इस कार केा खरीदने के लिए आपकेा इंतजार नही करना होगा. आपकेा इसी महीने के दौरान ही ये कार मिल जाएगी.

Hyundai Verna

बतादें, कि हुंडई की वरना गाड़ी को मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. जहां पर इस कार को खरीदने के लिए अगर आप मार्केट में जाते है, तो आपको बतादें कि हुंडई की वरना कार के लिए आपको 1.5 से लेकर के 3 महीनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं गाजियाबाद, फरीदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में आपको इस कार के लिए काफी कम इंतजार करना पड़ेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top