नई दिल्ली : दीपावली की तैयारी में सभी लोग जुटे हुए हैं. कोई नए कपड़े कोई घर का सामान नया तो कोई गाड़ी तो कोई नया मोबाइल खरीदने की प्लानिंग में है. ऐसे में सभी सामान पर भारी भरकम छूट भी दी जा रही है. वहीं अगर इस फेस्टिवल सीजन में ऑटो बाजार की बात करें तो बंपर डिस्काउंट ऑफर फोर व्हीलर निर्माता कंपनियों के साथ-साथ टू व्हीलर निर्माता कंपनियां भी दे रही है.
फिलहाल आज इस खबर में हम आपसे बात करने वाले हैं फोर व्हीलर गाड़ियों के बारे में. जहां एक और फेस्टिवल सीजन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी तेजी से डिमांड में दिख रही है. ऐसे में फेस्टिवल सीजन के दौर में वोल्वो कार्स इंडिया (Volvo Cars India) अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार पर दे रही है तगड़ा डिस्काउंट.
जी हां दोस्तों अगर आप Volvo XC40 Recharge SUV कार लेने वाले है, तो अब आपको दिवाली ऑफर के तहत मिलने वाला है भारी भरकम डिस्काउंट. तो बिना देरी किए घर के आएं इलेक्ट्रिक कार वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज. तो आइए जान लीजिए कितने परसेंट का डिस्काउंट आपको इस कार की खरीदारी पर मिलने वाला है.
Volvo XC40 Recharge Battery Pack
सबसे पहले आपको वोल्वो की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में मिलने वाली रेंज और बैटरी पैक की जानकारी दे देते हैं. इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर आपको एक तगड़ी 78kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी मिलने वाली है, जिसको डुअल मोटर के साथ जोड़ा गया है. इसकी पावर की अगर बात करें तो इसमें आपको 408 पीएस की अधिकतम पावर और 660 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट मिले. इस गाड़ी को आप सुपर फास्ट वाले 150 kw के फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते है.
Volvo XC40 Recharge Price
इस फेस्टिवल सीजन में आप इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीदने की सोच रहे है तो आपको बात दें, इस गाड़ी को आप सिंगल चार्ज में करीब 418 किलोमीटर तक काजल सकते है. इसकी रेंज 180 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है.
वही बात अगर कीमत की करें तो इसकी कीमत इंडियन ऑटो बाजार में 56.90 लाख रुपये के साथ मिलेगी. लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको यह गाड़ी 55.12 लाख रुपये में पढ़ने वाली है.