Volkswagen Virtus ने मारी ऐसे लुक में एंट्री की देख के लोग बोले अब सारी गाड़ियां है फेल

Picsart 23 06 13 14 39 14 283

Volkswagen Virtus : ऑटो सेक्टर में आ गई है अब एक ऐसी शानदार और ब्यूटीफुल लुक वाली गाड़ी जिसको देख के हर एक व्यक्ति इस गाड़ी को खरीदने की प्लानिंग में है. ये गाड़ी है Volkswagen Virtus, जिसमें आपको मिल रहा है शानदार और धांसू लुक. साथ ही साथ इसकी सीट भी काफी आरामदायक है.

फीचर्स के मामले में इस गाड़ी के अंदर आपको ऐसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे जो बाकी सभी गाड़ियों से हटके और बेहतरीन होंगे. आइए फुल विस्तार से जानते है इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों की डिटेल पूरी डिटेल से.

Volkswagen Virtus की कीमत

सबसे पहले इस गाड़ी यानी की इस न्यू Volkswagen Virtus GT Plus MT की कीमत की जानकारी ही आपको दे देते है. इंडियन मार्केट में अगर इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत आपको शो रूम पर जाकर 16.89 लाख रुपये की पढ़ने वाली है. ऑन रोड होने पर इसकी कीमत और भी ज्यादा हो जाएगी.

Volkswagen Virtus के इंजन की जानकारी

Volkswagen Virtus के इंजन की बात करे तो इसमें आपको दो अलग अलग इंजन दिए जा रहे है. इसमें आपको दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलने वाले है. पहले इंजन की अगर बात करें तो इसका पहला इंजन आपको 1.0 लीटर TSI इंजन मिलेगा. जो कि 113 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

दूसरे इंजन की बात की जाए तो इस गाड़ी के दूसरे इंजन में आपको 1.5 लीटर टीएसआई यूनिट मिलने वाला है. यह इम्हाइन आपको 148 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

Volkswagen Virtus के सभी फीचर्स डिटेल में

इसमें आपको मिलने वाले है सभी फीचर्स एकदम लेटेस्ट और सॉलिड. इसमें आपको फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, यूएसबी चार्जिंग प्लेग, सिंगल पैन सनरूफ, सेट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट आदि जैसे कई फीचर्स दिए है. साथ ही साथ कई सारे इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top