Volkswagen अभी के समय के Taigun SUV and Virtus sedan पर बंपर ऑफर दे रही है। फॉक्सवैगन की एसयूवी कार Taigun और सेडान कार Virtus दोनों ही मॉडल्स पर भारी छूट दी जा रही है. बता दें कि इन गाड़ियों पर आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं। इसपर 1.41 लाख और 1.03 लाख रुपये तक की बचत के साथ आप और भी ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।
Volkswagen Taigun
इस कार के 2022 मॉडल पर 65 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 41 हजार रुपये तक का डिस्काउंट आपको मिल जाएगा लेकिन छूट वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. बता दें कि सबसे ज्यादा डिस्काउंट इस कार के टॉप लाइन मैनुअल वेरिएंट पर आपको मिलेगी तो वहीं सबसे कम डिस्काउंट इस कार के कंफर्टलाइन मैनुअल वेरिएंट पर है।
Volkswagen Virtus sedan
Volkswagen Virtus sedan भारतीय बाजार में ऑफर के साथ उपलब्ध है। जिसमें 2022 मॉडल के लिए हाईलाइन मैनुअल वेरिएंट पर 1.03 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। 2022 Virtus के लिए छूट 20,000 रुपये की मिलती है,यहीं जीटी प्लस ऑटोमेटिक वेरिएंट पर लागू होती है। 2023 मॉडल ईयर वर्टस के लिए लोग वेरिएंट के आधार पर 20 हजार रुपये से 65 हजार रुपये तक के ऑफर का आनंद ले सकते हैं।
Volkswagen ने Taigun और Virtus मॉडल्स का विस्तार करते हुए नए इंजन ऑप्शन्स, नए कलर ऑप्शन्स और स्पेशल एडिशन मॉडल्स को ग्राहकों के लिए उतारा था। दोनों ही कारें नए इंजन मॉडल्स के साथ जून में लॉन्च की जा सकती हैं।