Vivo V28
Vivo के कुछ मॉडल ऐसे है जो टेक बाजार के अंदर ग्राहकों को लुभाने का काम कर रहे है. यह ऐसे मॉडल है जो लुक और डिजाइन में काफी सुंदर है जिसको देख के ही लेने का मन हो रहा है. इन्ही में से विवो के एक मॉडल है Vivo V28 5G Smartphone जो 5G नेटवर्क पर है.
इस फोन में कैमरा सेटअप भी काफी सुंदर दिया है साथ ही इस से आप बेहतरीन और फुल एचडी क्वालिटी में वीडियो और फोटो ले सकते है. इसके अलावा बैटरी की अगर जानकारी दें तो इसकी बैटरी इतनी सॉलिड और नॉन रिमूवेबल बैटरी के तौर पर दी गई है जिसको आप सुपर फास्ट चार्जर के साथ फुल 100% चार्ज कर पूरे दिन लगातार चला सकते है. जबकि इसका प्रोसेसर भी काफी धांसू और तगड़ा दिया है. आइए जानें इस Vivo V28 की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
डिस्प्ले का साइज
डिस्प्ले स्क्रीन की जानकारी भी आपको बता देते है. अगर आप वीवो का यह मॉडल ले रहे है तो आपको इसकी स्क्रीन 6.67 इंच का डिस्प्ले के तौर पर मिलेगी जो की रिफ्रेश रेट में स्क्रीन 1080×2400 पिक्सल के साथ अमलोड डिस्पले स्क्रीन है और इस डिस्प्ले स्क्रीन में 144Hz का रिफ्रेश रेट इसमें मौजूद है.
कैमरा का सेटअप
इस स्मार्टफोन की कैमरा सेटअप की जानकारी दें तो इसके बैक की साइड तीन सेटअप वाला कैमरा दिया है जो की बहुत ही लाजवाब और बेहतरीन फोटो और वीडियो देगा. बता दें इस 5G स्मार्टफोन में पहला बैक कैमरा 400MP मेगापिक्सल का दिया जाता है और इसका दूसरा कैमरा और तीसरा कैमेरा इसका 18MP एवं 5MP का दिया गया है. आगे की साइड इसके फ्रंट कैमरा में आपको 32MP मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
बैटरी
बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी तगड़ी होगी जो पावरफुल और ताकतवर बैटरी है. बता दें इस 5G स्मार्टफोन की बैटरी 6000mAh की दी गई है.
Vivo V28
Vivo का यह हैंडसेट यानी Vivo V28 5G Smartphone अपको कितने का मिलेगा इसकी जानकारी भी आपको बता देते है. अगर आप Vivo V28 phone लेने वाले है तो इसकी कीमत आपको 28 हजार रुपए तक पड़ेगी. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है तो यह भी सुविधा भी आपको आराम से मिल रही है. इसके लिए आपको 0% इंट्रेस्ट देना होगा. बिना ब्याज दर के यह फोन आप आसान किस्त पर आराम से ले सकते है. इसकी किस्त आपको 8 से 10 हजार पड़ेगी.