Vivo V27 Pro
अगर आप कोई नया फोन लेने की सोच रहे है तो अब वीवो ने पेश किया है, एक नया फोन जिसका नाम है Vivo V27 Pro 5G Smartphone यह फोन इतना सुंदर और पतला है की लोग इसकी बॉडी और डिस्प्ले को देख के ही घायल हो रहे है और इसको परचेज करने का मन बना रहे है.
इसमें आपको फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से अधिक एक खास मिलेंगे. साथ ही इसका प्रोसेसर भी आपको एकदम तगड़ा मिलेगा. वहीं इसमें मिलने वाले सभी फीचर के अलावा इसके अंदर मिल रहा है आपको शानदार और बिंदास कैमरा जो अच्छे वीडियो और फोटो अपको देने वाला है. आइए जानते है इस Vivo V27 Pro 5G Smartphone की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.
कैमरा की जानकारी जानें
कैमरा की अगर बात करें तो इसका बैक साइड कैमरा और फ्रंट साइड कैमरा एकदम मस्त और जबरदस्त दिया है. जिस से आप फुल एचडी में फोटो और वीडियो आराम से एक्स्ट्रा जूम के साथ ले सकते है. इसमें आपको बैक की साइड तीन कैमरे का सेटअप दिया जाने वाला है. जबकि इसके फ्रंट में आगे की साइड दिया जा रहा है फ्रंट कैमरा एकदम शानदार और अच्छी सेल्फी लेने वाला.
डिस्प्ले की जानकारी
डिस्प्ले की जानकारी दें तो बता दें, इस फोन की स्क्रीन आपको फुल एचडी के साथ में फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में दी जा रही है जो 6.73 इंच की फुल एचडी प्लस एम्युलेट डिस्प्ले के सात मौजूद है. इसी के साथ अपको इसमें 120 hz की रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है.
प्रोसेसर और बैटरी की जानकारी
बैटरी और उसके प्रोसेसर की जानकारी दें तो बता दें इसमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर दिया जाने वाला है जो न्यू एंड्राइड वर्जन पर काम करेगा जो की 15 के साथ होगा. बैटरी की जानकारी दें तो इस स्मार्टफोन में आपको तगड़ी वाली 7000mAH के दमदार धांसू बैटरी मिलेगी जो बहुत ही बढ़िया परफॉर्मेंस देगी.
कीमत की जानकारी
कीमत इसकी आपको क्या पढ़ने वाली है इसकी जानकारी अभी ऑफिशियल रूप से सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान है की यह फोन 15हजार रुपए से अधिक कीमत पर पेश किया जाने वाला है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो आपको यह फोन फाइनेंस पर भी आराम से मिल जायेगा जिसके बाद आपको ईएमआई देना होगी हर महीने. लॉन्च की अगर जानकारी दें तो इसको कब तक लॉन्च किया जायेगा यह अभी कंफर्म नहीं है. लेकिन जल्द इसको लॉन्च किया जायेगा ऐसी उम्मीद है.