आपको बतादें, कि हाल ही में आज भारत के अंदर Vivo ने अपनी टी सीरीज को विस्तारित किया है. जिसमें कि 5 जी फोन को Vivo T3x 5G कंपनी के द्वारा लाॅन्च कर दिया जा चुका है. कंपनी की तरफ से बताया जा रहा है, कि ये Vivo T3x 5G न्यू मोबाइल फोल मल्टी टास्क टेक्नाॅलाॅजी पर बेस्ड है. जिसमें कि अपने सेगमेंट में ये फोन सबसे बेहतरीन स्पीड के साथ में पेश किया गया है. वहीं वीवो कंपनी ने अपने इस फोन में 6000 mAhकी बैटरी केा उपलब्ध कराया है. जिसमें कि ये Smartphone Snapdragon 6 Gen 1 Chipset के साथ में पेश किया गया है. बात करें अगर रंगों के विकल्पों के बारें में तो आपको बतादें, कि ये फोन दो कलर में पेश किया गया है. जिसमें से एक है क्रिमसन ब्लिस और दूसरा है सेलेस्टियल ग्रीन कलर. ऐसे में आप अपनी पसंद के अनुसार इस फोन में कलर को चूस कर सकते है.
क्या होगा प्राइस?
अगर आप इस फोन की कीमतों को जानने के लिए उत्सुक है, तो आपकेा बतादें, कि Vivo T3x 5G की कीमत मार्केट में 13,499 रूपये के साथ में उपलब्घ कराई जा रही है. जिसमें कि इस फोन का वेरिएंट 4GB 128GB के साथ आता है. वहीं 6 GB 128 GB वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको तकरीबन 14,999 रूपये तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि 8GB 128GB वेरिएंट को अगर आप मार्केट में खरीदने के लिए जा रहे है, तो इस फोन के लिए आपको 16,499 रूपये तक की कीमत को चुकाना पड़ सकता है. वहीं कुछ बैंक के क्रेडिट कार्ड से अगर आप इस फोन को खरीदते है, तो आपको तकरीबन 1500 रूपये तक की छूट मिल जाने वाली है. जिसमें कि HDFCऔर SBI बैंक शामिल है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि 24 अप्रैल से ही ये फोन Flipkart, वीवो इंडिया ई स्टारे और रिटेल आउटलेटस पर आपको उपलब्ध करा दिया जाएगा. जहां पर से आप इस फोन की खरीदारी आसानी से कर सकते है.
इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि Vivo India Online Business के प्रमुख पंकज गांधी ने हाल ही में इस फोन के बारें में बताते हुए कहा है, कि अपने सेगमेंट में ये फोन एक बेहतरीन और सबसे ज्यादा स्पीड के साथ में पेश किया गया है. जिसमें कि आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिल रहा है.