Skin Care Tips:
स्किन को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है, कि आप अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव लेकर के आए. दरअसल, खराब लाइफस्टाइल आपकी स्किन पर भी काफी बुरा प्रभाव लेकर के आ सकता है. जिससे कि आपकी स्किन का ग्लो चला जाता है. वहीं दाग धब्बों से और डलनैश के कारण से स्किन बेजान और रूखी बन जाती है. तो अगर आपकी भी स्किन इन दिनों काफी बेजान और डल हो चुकी है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको Vitamin-E Capsules के इस्तेमाल के बारें में बताने के लिए जा रहे है. जिनकी मदद से आप अपनी Skin को बेहतर बनाए रख सकते है. आपको बतादें, कि हमारी Skin को बेहतर बनाने में Vitamin-E Capsules काफी बेहतर परिणाम लेकर के आ सकते है. तो चलिए जानते है कि इनका इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाना चाहिए.
इन तरीकों से करें Vitamin-E Capsule का इस्तेमाल
आपको बतादें, कि अगर आप अपने चेहरे पर कोई भी चीज या फेस मास्क अप्लाई करने के लिए जा रहे है. तो इसमे सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने फेस को पहले अच्छे से वाॅश जरूर कर लें. जिससे कि चेहरे की सारी गंदगी आसानी से बाहर आ जाए. वहीं साथ ही में चेहरे पर अगर आपके आॅयल या मेकअप है, तो उसे भी पहले हटा लें. अगर आप चेहरा साफ नही करते है, तो ऐसे में आपके चेहरे पर किसी भी चीज या फेस मास्क का प्रभाव अच्छा नजर नही आएगा.
इस तरह से तैयार करें विटामिन ई कैप्सूल का फेस मास्क
विटामिन ई कैप्सूल का फेस मास्क बनाने के लिए आपकेा सबसे पहले नारियल तेल की कुछ बूंदों के अंदर विटामिन ई कैप्सूल को मिलना होगा. वहीं अगर आप नारियल तेल को नही मिक्स करना चाहते है तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल या फिर बादाम का तेल भी इसके अंदर मिक्स कर सकते है. जिससे कि आपको इससे मिक्सवर से अपने चेहरे पर मसाज करनी है. इससे आपके चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है. वहीं चेहरे का ग्लो भी इससे बेहतर बन जाता है. कुछ देर मसाज करने के बाद से आपको अपना चेहरा नाॅर्मल वाॅटर के साथ में धो लेना चाहिए.
क्या है इस कैप्सूल के फायदे
चेहरे पर होने वाली ड्रायनेश से आपकेा छुटकारा मिल सकता है. इसके अलावा ये आपके चेहरे के कालेपन को दूर करने में भी मददगार साबित होता है. इस फेस मास्क का इस्तेमाल अगर आपके करते है, तो एक्ने से निजात पाई जा सकती है. वही चेहरे के ग्लो में भी ये मास्क मददगार है.