Sunita Baby Dance Video: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का डांस किसी से छुपा नहीं है. हर कोई सुनीता बेबी के धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस पर फिदा है. सुनीता बेबी एक ऐसी डांसर है कि जब भी वह स्टेज पर आ जाती हैं तो उनपर युवा क्या बुजुर्ग भी लाखों नोटों की बरसात कर देते हैं. डांसर सुनीता बेबी के लिए लोग इस कदर दीवाने हैं कि आप उनके हर एक डांस कार्यक्रम में भीड़ से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग उनको कितना चाहते हैं.
सुनीता बेबी के हर एक कार्यक्रम में इतनी भीड़ मौजूद होती है कि वहां खड़े होने तक की जगह नहीं होती. आलम तो यह तक हो जाता है कि लोग पंडाल के बाहर से भी बड़े दूर-दूर तक सुनीता बेबी के डांस को देखते हैं.
अबकी बार सुनीता बेबी का एक ऐसा डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सलवार सूट पहनकर दुपट्टे के साथ खूब डांस करती हुई दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे सुनीता बेबी पूरे स्टेज पर अपने दुपट्टे को घुमा घुमाकर डांस कर रही हैं और लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर रही हैं.
वायरल वीडियो में सुनीता बेबी बॉलीवुड गाने कागज कलम पर ऐसे जोरदार ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है कि जिसने भी ये डांस देखा वो फिदा होए गया. यहां तक कि उन्होंने जो दुपट्टा अपने गले में डाल रखा है, कभी वो उसको अपने ऊपर ओढ़कर नाचती हुई दिख रही है. तो कभी वो अपने आंचल के जरिए लोगों पर जादू करती नजर आ रही है. ये सभी अदाएं भीड़ को काफी पसंद आ रही है. भीड़ सुनीता बेबी के डांस को इतना एंजॉय कर रही है कि लोग उन्पर खूब नोट बरसाते हुए दिख रहे है. आप भी सुनीता बेबी का डांस एक बात जरूर देखें…