नई दिल्ली : सुपर हॉट और बिंदास एक्सप्रेशन वाला डांस अगर किसी का फेमस है तो वो है हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी. सपना चौधरी के डांस के दीवाने नौजवान महिलाएं यहां तक कि बुजुर्ग भी है. हर एक शादी में सपना चौधरी के गाने आप डीजे पर बजते हुए देख सकते हैं. उनके डांस की चर्चा इस कदर लोगों के मन में बसी हुई है कि लोग उन्हें इंटरनेट पर सर्च कर कर कर के देखते हैं.
आपको बता दें इस खबर में हम सपना चौधरी के एक ऐसे धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस की बात कर रहे हैं, जिसपर वह इंग्लिश मीडियम गाने पर देसी ठुमके मारती दिख रही है.
क्यूट एक्सप्रेशन और बिंदास सेक्सी कमर को हिलाकर इस कदर लोगों को लुभाने का काम कर रही है कि सपने के स्टेप देख पब्लिक जमकर तालियां बजाते हुए दिख रही है.
वैसे तो ऐसी कोई डांसर है जो सपना चौधरी के बाद मैदान में आ चुके हैं. लेकिन आज भी फैन का यह कहना है कि सपना चौधरी का तोड़ अभी तक हरियाणवी डांसर में नहीं आया है. भले ही कितनी डांसिंग क्वीन मौजूद हो जाए लेकिन असली डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ही है. सपना का यह बिंदास एक्शन और एक्सप्रेशन वाला डांस आप भी देखें.