नई दिल्ली : हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का डांस हर किसी के दिल में बसा हुआ है. क्या शहर क्या गांव क्या देश और क्या विदेश हर जगह सपना चौधरी छाई हुई है. सपना चौधरी अपने ठुमके और अपने हॉट सुपर सेक्सी एक्सप्रेशन के लिए मशहूर है.
कई सारे वीडियो सपना चौधरी के आपको इंटरनेट पर देखने को मिल जाएंगे. यहां तक कि अब तो कई सारी म्यूजिक एल्बम भी सपना चौधरी की आप देख सकते हैं. हर एक डांस वीडियो में सपना चौधरी ऐसे एक्सप्रेशन देकर लोगों के दिलों पर बिजली गिराती है कि लोग उनके फैन बन जाते हैं.
एक बार फिर बिजली गिराने वाला वीडियो सपना चौधरी का सामने आया है, जिसमें वह सुपर हॉट किलर एक्सप्रेशन देकर क्यूट ठुमको से पब्लिक को घायल कर रही है.
सपना चौधरी वीडियो में तितली की तरह पूरे स्टेज पर घूम घूमकर डांस कर रही हैं. साथ ही अपनी कमर के ठुमके से सभी पर जादू चला रही है. उनकी अदाएं और उनके एक्सप्रेशन इतने जानदार और इतने जोरदार है की लोग बस उनको ताकते ही रह गए. आप भी सपना चौधरी के इस वायरल डांस और क्यूट ठुमके वाले वीडियो को एक बार जरूर देखे और कमेंट भी करें.