Sapna Chaudhary: सपना चौधरी एक ऐसी जलवा बिखेरने वाली डांसर हैं, जिनकी अदाएं सब लोगों को पसंद आती है. यहां तक कि सपना चौधरी को महिलाएं, बच्चे नौजवान और तो और 80-90 साल के बुजुर्ग भी पसंद करते है. उनके लटके झटके के लोग इतने दीवाने है कि सभी लोग सपना चौधरी पर फिदा हो जाते है.
आए दिन सपना चौधरी के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं, आए दिन सपना का कोई ना कोई वीडियो ऐसे धूम मचाता है की लोगों के दिलों पर बिजलियां गिर जाती है.
अबकी बार सपना का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सभी लोगों को अपने डांस से मदहोश करती और अपने डांस का दीवाना बनाती नजर आ रहीं है.
Sapna का नहीं कोई तोड़, सबको किया मदहोश
वायरल हो रहें वीडियो में सपना चौधरी ने ऐसा रंगीन डांस किया है कि उनकी रंगीन अदाओं को देख सभी सपना पर फिदा हो रहें है.
वीडियो में सपना चौधरी ऐसा मस्त डांस कर रहीं है कि जिसने भी सपना का ये डांस देखा वो बस सपना का चाहने वाला ही बन गया. वैसे तो अब हरियाणवी डांस करने के लिए ऐसी कई सारी हरियाणवी डांसर आ गई है जो आए दिन सोशल मीडिया पर तबाही मचाती रहते हैं. लेकिन इसी सबके बीच सपना चौधरी का अभी भी कोई तोड़ सामने नहीं आया है. सपना आज भी वह दमखम रखती है कि अपने डांस के जरिए वह सभी डांसर को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं.
सुनीता बेबी, गोरी नागोरी, रचना तिवारी आदि. जैसी सभी डांसर्स को जबरदस्त टक्कर देती हुई सपना चौधरी नजर आती हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का नाम सर्च करेंगे तो उनके कई सारे पुराने और नए वीडियो का अंबार आपके सामने आ जाएगा. सभी डांस वीडियो में सपना चौधरी सलवार सूट में इतना मस्त मगन होकर डांस करती हैं कि लोग वीडियो बार-बार देखना पसंद करते हैं.