Muskan Baby : मुस्कान बेबी एक ऐसी हरियाणा की डांसर है जिनपर लोग मर मिटने के लिए रेडी हो जाते है. आज भी हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का कोई डांस शो होता है तो वहां पर लाखों की भीड़ जमा हो जाती है. मुस्कान बेबी के हर एक डांस शो में इतनी भीड़ होती है कि लोग मुस्कान बेबी को देखने के किए बड़ी दूर दूर से आते है. जो भी एक बार बेबी के डांस वाले ठुमके देख ले तो वो बार बार देखना पसंद करता है.
अबकी बार मुस्कान बेबी का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वो भरी पब्लिक के सामने हॉट और सेक्सी अदा वाला डांस करती दिख रही है. पब्लिक भी बेबी की यह कातिल अदा को देखकर काफी खुश नजर आ रही है. जिन किसी ने भी बेबी के हुस्न का जलवा देखा वो उनपर मार मिट ही गया.
गले में दुपट्टा डालकर क्या गजब नाची Muskan Baby
बेबी के इस डांस को देख पब्लिक काफ़ी एंजॉय करती दिख रही है. देसी ठुमके और सेक्सी अदा से मुस्कान बेबी सभी को अपनी अदाओं से घायल करती दिख रही है.
वीडियो में मुस्कान बेबी देसी गाने पर देसी कपड़े पहनकर देसी ठुमके लगा रही है. उनके ठुमके लोगों को इतने पसंद आ रहें है कि आप वीडियो में खुद भीड़ को देख अंदाजा लगा सकते है कि मुस्कान बेबी के लोग कितने बड़े फैन है.