UPSC Topper Aditya Srivastava:
आपको बतादें, कि हाल ही तौर पर UPSC 2023 के नतीजों को घोषित कर दिया गया है. जिसमें कि इस बार UPSC Topper Aditya Srivastava ने 2022 की UPSC Civil सेना परीक्षा में 236वीं पेाजिशन को हासिल किया था. जहां पर इस बार बार परीक्षा में आदित्य ने टाॅप कर दिखाया है. आइए जानते है इनकी सफलता के पीछे छिपे हुए राज के बारें में
बतादें, कि यूपीएससी दुनिया के सबसे ज्यादा टफ एग्जामों में से एक है. जहां पर 2023 UPSC IAS परीक्षा में आदित्य ने इस बार अपना परचम लहरा दिया है और टाॅप कर के दिखाया है. आपको बतादें, कि पिछले साल में आदित्य ने इसी परीक्षा के अंदर 236वां स्थान हासिल किया था. तो सवाल अब ये उठता है, कि आदित्य ने ऐसा क्या किया कि वे 236वें स्थान से डायरेक्ट पहले नंबर पर पहुंच गए.
जानिए क्या बोले आदित्य श्रीवास्तव
आपकेो बतादें, कि एक रिपोर्ट के दौरान अपने विचारों को सांझा करते हुए आदित्य ने बताया है, कि ये एग्जाम में पहले स्थान को हासिल करना केवल तभी मुमकिन हो पाया जब उन्होनें अपनी पहली गलतियों को समझने का प्रयास किया. इसके साथ ही में बार बार अपनी प्रकृृतिक गलतियों को पहचान कर के उन्हें सुधारने के बाद से ही वे आगे बढ़ पाए. उन्होनें बताया कि उन्होनें अपनी पढ़ाई के दौरान एक से चार बार बहुत ही गहराई के साथ ये विचार और अध्ययन किया कि आखिर वे कहां पर गलती कर रहे है. जिसके बाद से उन्हें अपनी गलतियों को एहसास हुआ और वे उन्हें सुधारने लगे. उन्होनें ये भी बताया है, कि उन्होनें अध्ययन के बाद से अपनी गलतियों केा सुधारा जिससे कि उन्हें ये पता लग पाया कि वे क्यों टाॅपर नही बन पा रहे थे. यहीं एक सबसे बड़ा कारण था, जिसने उन्हें 236वें स्थान से डायरेक्ट पहलें नंबर पर पहुंचा दिया.
केवल इतना ही नही यूपीएससी टाॅपर आदित्य श्रीवास्तव पे अपनी सफलता और मेहनत का रात खोलते हुए ये भी बताया है, कि किस प्रकार से उन्होनें अपनी तैयारी को अंजाम दिया. उन्होनें बताया है, कि वे किस तरीके से पढ़ाई करते थे. वहीं आदित्य ने अपनी स्टेटमेंट में कहा है, कि मेहनत के साथ साथ में स्मार्ट वर्क करना भी बेहद जरूरी है. जिससे कि सफलता को आसानी से पाया जा सकता है. इसके साथ ही में आदित्य बतातें है, कि उन्होनें एग्जाम की तैयारी को बेहतर करने के लिए हर तरीके से प्रश्नों का विश्लेषण किया. जिसके साथ ही में उन्होनें यूपीएससी के पैटर्न को लेकर के काफी रिसर्च की और अपनी तैयारी में उसे अप्लाई किया. जिससे कि उन्हे सफलता हासिल हो पाई.