Upcoming Phones: बहुत से लोगों को समय समय पर फोन बदलने की आदत होती है. ऐसे में अगर आप भी अपने पुराने फोन से बोर हो चुके है और तलाश कर रहे है कोई बेहतरीन मोबाइल फोन तो आप थोड़ा सा रूक जाए. ऐसा इसलिए है, क्योंकि अगले सप्ताह में दो बेहतरीन मोबाइल फोन्स लाॅन्च होने के लिए जा रहे है. जो कि iQOO और Samsung है. ऐसे में थोड़ा सा रूक कर के आप एक बहेतरीन फोन को अपना बना सकते है. अगर आप भी दोनों फोन्स के फीचर्स के बारें में जानना चाहते है तो ये ब्लाॅग खास आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको आज इन दोनों मोबाइल फोन के बारें में डीटेल देने जा रहे है. तो आइए जानते है
आपको बतादें, कि टेक ब्रांड iQOO और Samsung कंपनी अगले सप्ताह में जल्द ही अपना फोन लाॅन्च करने के लिए जा रही है. बताया जा रहा है, कि 16 मई के दिन पर इन दोनों ही फोन्स को लाॅन्च किया जा सकता है. बात करें iQOO Z9X 5G के फोन के बारें में तो आपको बतादें, कि ये फोन स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 का प्रोसेसर के साथ में आपको पेश किया जाने वाला है. वहीं इस फोन के अदंर बेहतरीन बैटरी लाइफ 6000MaH के साथ में ही 44W का चार्जर भी दिया जा रहा है. 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 8GB रैम आपको मिलता है. 6.72inch इंच की स्क्रीन के साथ ही में 50 MP का बेहतरीन कैमरा भी अपकोiQOO के इस फेान में देखनें को मिल रहा है.
Samsung का ये फोन जल्द ही मार्केट में होगा लाॅन्च
बतादें, कि Samsung के न्यू फोन का बहुत से लोगों को इंतजार है क्योंकि कंपनी के फोन्स को मार्केट में काफी ज्यादा पंसद किया जाता है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि हाल ही में जिस फोन को लेकर के खबरें चर्चा में है. उस फोन को तीन वैरिएंटस में पेश किया जाने वाला है. लाॅन्चिंग की डेट की अगर हम बात करें तो ये डेट 17 मई तक की रखी गई है. जहां पर बताया जा रहा है, कि इस फेान की कीमत मार्केट में 27 हजार रूपये से लेकर के 33 हजार रूपये तक की हो सकती है.