UP Wolf Attack: यूपी के बहराइच में भेड़िये ने किया पांच साल की बच्ची पर हमला,ग्रामीणों में फैला भय और आक्रोश

Untitled design 2024 09 03T142307.234

UP Wolf Attack

यूपी के बहराइच इलाके में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है रहा. UP Wolf Attack में उत्तरप्रदेश में बीती रात गिरधरपुर इलाके में भेड़ियों ने फिर से 5 साल की एक बच्ची पर हमला कर दिया जिससे एक बार फिर से बहराइच इलाके के साथ-साथ आसपास के अन्य इलाको में भी लोगों में दहशत का माहौल है।

अब तक हो चुके है भेड़ियों के कई हमले

Untitled design 2024 09 03T142122.069

यूपी के हरदी थाना इलाके में भेड़ियों का हमला रुकने का नाम हे नहीं ले रहा है, पिछले कई दिनों से भेड़ियों के लगातार हमले हो रहे हैं। सोमवार की रात लगातार तीसरे दिन भेड़िये ने हमला किया,जिससे लोगों में दहशत बढ़ गई है। सोमवार की देर रात भेड़िये ने पांच साल की बच्ची पर हमला किया जिससे बच्ची घायल हो गई। बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी महसी भेजा गया है। जहा पर उसका इलाज चल रहा है।

कब हुआ भेड़िये का हमला

हरदी थाना इलाके के ग्राम पंचायत पंडोहिया के गिरधरपुरवा निवासी अफसाना ,आयु पांच वर्ष ,सोमवार की रात अपनी मां के साथ सो रही थी, इसी दौरान रात लगभग 12 बजे उस पर भेड़िये ने हमला कर दिया ,अफसाना की चीख सुन उसकी मां और अन्य परिजन जाग गए तुरंत ही बच्ची को अस्पताल ले जाया गया इसके बाद से पूरा गांव दहशत में है।

अफसाना के परिवार वालों ने जैसे ही शोर मचाया भेड़िया खेतों की ओर भाग गया। अफसाना को इलाज के लिए सीएचसी महसी ले जाया गया। हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हमले की सूचना पर बीडीओ महसी हेमंत यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली।

इसके पहले भी किये है भेड़िये ने हमले

इससे पहले भी बहराइच इलाके में भेड़िये के कई हमले हो चुके हैं। रविवार की देर रात भेड़ियों ने ढाई वर्षीय अंजली के ऊपर हमला किया तो वहीं 60 वर्षीया कमला और 55 वर्षीया सुमन पर हमला कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी महसी ले जाया गया, जहां कमला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया था।

वही हरदी में भेड़ियों ने 10 मार्च को मिश्रनपुरवा निवासी सायरा 3 वर्ष एवं 23 मार्च को नयापुरवा निवासी छोटू 2 वर्ष को मौत के घाट उतार दिया था , इसके बाद से ये भेड़िये अब तक कुल 10 लोगों की जान ले चुके हैं और 33 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं।

ग्रामीणों में फैला भय और आक्रोश

Untitled design 2024 09 03T142352.145

भेड़ियो के द्वारा लगातार किये जा रहे इन हमलों के बाद से सभी ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ,वे खुद हाथों में लाठी डंडे लेकर मैदान में उतर गए हैं। सोमवार को ढाई वर्षीय अंजली की मौत के बाद भेड़िया दिखने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण खेतों में उतर आये। जहां भेड़िया होने की सूचना मिली थी उस खेत की घेराबंदी कर सभी ग्रामीण वही पर डटे रहे.

बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा असर

भेड़ियों के लगातार हो रहे हमलों की वजह से वहां के रहने वाले बच्चों की पढाई लिखाई पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है ,परिवाजन बच्चों के पढ़ाई पर ब्रेक लगाने को मजबूर हो गए हैंलगभग 20 फीसदी बच्चों ने तो स्कूल जाना ही बंद कर दिया है और जो बच्चे स्कूल जा भी रहे हैं उनके परिजन उन्हें स्कूल छोड़ने और वापस घर लाने के जिए जा रहे हैं. सीएम योगी के आदेश पर कई बड़े अफसर जांच के लिए पहुंचे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top