UP में योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा अब कर्मचारियों को 30 अक्टूबर को ही सैलरी दी जाएगी ,सीएम योगी ने ऐलान करते हुए कहा कि राज्य के सभी कर्मचारियों को दीपावली के पहले ही वेतन का भुगतान किया जाएगा
UP में योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट
UP में काम करने वाले राज्य कर्मचारियों के लिए योगी सरकार ने दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है ,योगी सरकार ने राज्य के कर्मचारी ,सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों तथा निकाय कर्मियों को दिवाली से पहले ही वेतन देने का ऐलान कर दिया है. यह निर्णय 31 तारीख को दीपावली होने के कारण लिया गया है ताकि सरकारी कर्मचारियों की दीपावली रोशन हो सके ,इसके अलावा बोनस देने की तैयारी की जा रही है हालांकि इससे संबंधित अभी तक कोई आदेश नहीं दिया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बोनस से संबंधित जल्दी आदेश जारी कर दिया जाएगे।
UP में बोनस के लिए भी होगा निर्णय
UP में सरकारी कर्मचारियों को सैलरी के अलावा बोनस देने का निर्णय भी राज्य सरकार के द्वारा लिया जा सकता है ,हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सभी राज्य कर्मचारियों को बोनस भी इसी दिन दे दिया जाएगा। बोनस का लाभ सभी राज्य के कर्मचारियों और दैनिक वेतन लेने वालों को दिया जाएगा बता दें कि इसके द्वारा करीब 14.8 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
31 अक्टूबर को है दीपावली
बता दें कि इस साल दीपावली का त्योहार 31 अक्टूबर को है जिसे देश के सभी देशवासी बड़े धूमधाम से मनाते हैं ,वहीं 31 अक्टूबर के बाद 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा मनाई जाती है तथा 3 नवंबर को भाई दूज मनाया जाता है 3 नवंबर को भाई दूज के साथ-साथ चित्रगुप्त जयंती भी है. दिवाली के त्यौहार के कारण ही UP सरकार ने फैसला लिया है की सभी राज्य कर्मचारियों के साथ ही सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों तथा पेंशनरों को सैलरी और पेंशन का भुगतान 30 अक्टूबर को ही कर दिया जाएगा।
DA को 3% की बढ़ोत्तरी का हुआ था ऐलान
इससे पहले केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारी के DA को भी बढ़ाने का फैसला लिया गया था ,जिसमें तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला DA 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा ,जिसका लाभ सभी केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा ।
अपर सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी किया
ये आदेश अपर सचिव दीपक कुमार ने जारी किया ,बता दे की सरकारी कर्मचारियों को 30 अक्टूबर का वेतन जारी करने का आदेश सोमवार को अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार के द्वारा आदेश जारी किया गया ,उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी कर्मचारियों और शिक्षकों और पेंशनरों को 30 अक्टूबर को वेतन दे दिया जाएगा।
बता दें कि प्रदेश उत्तर प्रदेश में 14 लाख सरकारी कर्मचारी हैं इसके अलावा 12 लाख पेंशन भोगी हैं जिन पर सरकार के द्वारा हर महीने 13,000 करोड रुपए खर्च किए जाते हैं .