Unhealthy Juices:
वाॅक करना सेहत के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. जिसमें कि अगर आप रोजाना सैर करते है, तो इससे आपको सेहतमंद रहने में काफी मदद मिल सकती है. वहीं रोजाना सैर करने से हार्ट हेल्थ को भी मेंटेन कर के रखा जा सकता है. वाॅक के जरिए आपकी बाॅडी ज्यादा एक्टिव और फ्रेश महसूस करती है. वहीं अपने शरीर को फिट और तंदरूस्त रखनें का ये तरीका सबसे बेस्ट माना गया है. परंतु आज कल एक नया ट्रेंड जो देखनें को मिल रहा है, उस ट्रेंड के चलते लोग सैर करने के बाद में बाहर के खुले जूस का सेवन करने लगे है. जो कि सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है. आपको बतादें, कि इस बाहर के खुले जूस से आप अपनी सेहत को जाने अंजाने में बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा देते है. अगर आप भी इस जूस का सेवन करते है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको इस जूस के कुछ नुकसानों के बारें में बताने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है
घंटों पहले निकले जूस का सेवन ना करें
आपको बतादें, कि अगर आप सैर करने के लिए जाते है तो आपको घंटों पहले निकले जूस का सेवन बिलकुल भी नही करना चाहिए. एक रिसर्च से ये सामने आया है, कि जो भी बाहर का जूस हम पीते है अगर वो काफी देर पहले निकाला गया होता है तो उसके अंदर सभी अच्छे गुण पहले ही मर जाते है. वहीं ये हमारे शरीर को नुकसान दे सकता है. आपकेा बतादें, कि फलों और सब्जियों के जूस को निकाले जाने के दौरान या 20 मिनट के अंदर पी लेना चाहिए. जिससे कि शरीर को अच्छे फायदे मिल सकते है.
Oxidation लेवल हो जाता है कम
आपको बतादें, कि अगर जूस को निकले हुए काफी देर हो चुकी होती है, तो ऐसे में उसके अंदर के अच्छे गुण तो मर ही जाते है साथ ही में उसके अंदर का ऑक्सीडेशन लेवल भी बहुत ज्यादा कम हो जाता है. ऐसे में कई बार ये जूस पीना आपको नुकसान भी दे सकता है.
करेले के जूस का सेवन
आपको बतादें, कि अगर आप रोजाना करेले का जूस का सेवन करते है, तो ये आपके बल्ड प्रेशर लेवल को काफी हद तक बढ़ा सकता है. ऐसे में करेले का जूस भी आपको रोजाना नही पीना चाहिए. वहीं अगर आप डायबिटीज के मरीज है, तो भी आपको डाॅक्टर की सलाह के बाद से ही इसका सेवन करना चाहिए. कई बार करेले का जूस हमारे शरीर के अंदर लीवर से जुड़ी कई अनगिनत बीमारियों को जन्म दे सकता है.