Uddhav Thackarey Speaks About Lok Sabha Election:
हाल ही में देश के अंदर चुनावी दौर काफी जोरो शोरो से चल रहा है. जहां पर राजनितिक दल कोई एक भी मौका ऐसा नही छोड़ रहे है, जहां पर वे विपक्षी दलों को अपना निसाना ना बनाते हो. ऐसे में आपको बतादें, कि Shivsena शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देश के PM Narendra Modi को अपने निसाने पर लेते हुए बड़ा दावा किया है. जिसमें कि वे बता रहे है, कि देश के अच्छे दिन कभी नही आएंगे केवल काले दिन आते रहेंगे यदि बीजेपी लोकतंत्र चलाती रही तो. वे बताते है, कि अगर मोदी की सरकार देश के अंदर नही हारी तो इसी प्रकार से देश में काले दिन आते रहेंगे. देश का भविष्य केवल देश की जनता ही तय कर सकती है. आइए जानते है क्या कहना है उद्धव ठाकरे का
उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा दावा
हाल ही में उद्धव ठाकरे ने बड़ा दावा किया है, जिसमें कि उन्होनें कहा है, कि अगर देश में मोदी सरकार इस बार हार जाती है, तो देश का भविष्य शांतिपूर्ण हो सकता है. अगर ऐसा नही होता है, तो देश के काले दिन आने वाले है. उनका कहना है, कि मोदी सरकार के हारने से देश फलेगा और फूलेगा वहीं दोबारा से अगर मोदी सरकार आती है, तो अच्छे दिनों का तो पता नही परंतु काले दिन जल्द ही शुरू हो जाएंगे.
भ्रष्टाचारियों को सरंक्षण देते है मोदी
उद्धव ठाकरे ने बताया है, कि देश के अंदर मोदी की सरकार और मोदी गांरटी केवल भ्रष्टाचारियों का सरंक्षण करने के लिए है. वहीं उन्होनें बताया है, कि देश भर में भ्रष्ट नेताओं का जहां पर अन्य पार्टियों से सफाया किया जा रहा है. वहीं पर मोदी की सरकार उनका सरंक्षण कर रही है. उद्धव ठाकरे ने बताया है, कि देश में भ्रष्टाचारियों का सरंक्षण मोदी सरकार वैक्यूम क्लीनर की तरह से कर रही है, वहीं उन्होनें बताया है, कि जब भी पीएम मोदी बोलते है, तो उनके पास पाकिस्तान का ही नाम होता है. वहीं विपक्ष दल भारत के बारें में बात करता है.