TVS X Electric Scooter
अब ज्यादातर लोग ऐसे स्कूटर ले रहे है जो न्यू हो और पेट्रोल वाले नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक हो. तो अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड में है तो अब आ चुका है एक ऐसा स्कूटर जो तगड़ी वाली रेंज के साथ देगा आपको शानदार टॉप स्पीड. यह स्कूटर इलेक्ट्रिक ही है जो बिंदास मोटर भी देगा. ज्यादा जानकारी देने से पहले इस स्कूटर का नाम बता देते है. इस स्कूटर का नाम है TVS X Electric Scooter जिसका लुक और बाकी की डिटेल्स जानते है.
सबसे पहले TVS X Electric Scooter के लुक्स की बात कर लेते है इसका लुक जानदार बॉडी में दिया है जो दिखने में भी एकदम सॉलिड और दमदार लगता है. ऐसे में अगर बात करें इसके सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की तो एक से एक आधुनिक और न्यू वाले फीचर इसके अंदर अपको मौजूद मिलेंगे. साथ ही इसके अंदर और भी बहुत खासियत है आइए जान लेते है पूरे विस्तार से इस खबर में की इसके अंदर क्या क्या खास और क्या क्या खूबी है. जानिए पूरे विस्तार से इस TVS X Electric Scooter की पूरी जानकारी.

ऑल इनफॉर्मेशन ( बैटरी, रेंज और मोटर)
पूरी जानकारी आपको पूरे विस्तार से देते है. अगर आप इसको लेते है तो आपको इसकी बैटरी तगड़ी रेंज लंबी और मोटर एकदम जबरदस्त मिलेगी. बता दें इस TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपको मोटर 1.1 kW की PMSM हब मोटर मौजूद मिलेगी जो काफी दमदार मोटर के रूप के साथ है, जिसके साथ अपको मिलेगा 4.44 Kwh की लिथियम आयन बैट्री पैक जो आपको लंबी रेंज देगी. वहीं यह मोटर 40 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में मदद करेगी. इसको आप फुल चार्ज करने के बाद इसी से 140 किलोमीटर तक रेंज के सकते है, अब अगर टॉप स्पीड की जानकारी दें तो इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 km/Hr रहेगी.
जान लें सभी लेटेस्ट फीचर
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो सभी डिजिटल फीचर इसके अंदर अपको मौजूद मिलेंगे. टीवीएस कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक से अधिक एक शानदार और लेटेस्ट फीचर दिए है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल सीट बेल्ट अलर्ट, कैमरा व्यू, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, पार्किंग सेंसर, कैमरा व्यू, कॉल और एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल अच्छी साउंड वाला, नेवीगेशन टर्न बाय टर्न वाला, डिजिटल स्पीडोमीटर, एक्सटर्नल स्पीकर्स, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फॉग लाइट, एलइडी टेललाइट और लो बैट्री इंडिकेटर आदि जैसे एक से अधिक एक शानदार फीचर्स दिए है.
कीमत की जानकारी
कीमत की अगर जानकारी दें तो कीमत इसकी आपको एकदम बजट में पड़ेगी. इसको लेता है तो आपको TVS X Electric Scooter की इंडियन मार्केट में कीमत एक्स शोरूम पर 2.50 लाख रुपए रखी पड़ेगी. लेकिन अगर आप फाइनेंस पर लेते है तो आपको इसके अकॉर्डिंग प्लान केवल 26,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है, लिए गए बैंक लोन पर आपको बैंक को 6% ब्याज दर पर 3 साल के लिए देने होगा. जो 2,30,512 रुपए का लोन होगा, इसके बाद हर महीने 7013 रुपए की ईएमआई देनी है.