Moto Edge 60
शानदार बिंदास फोन आजकल टेक मार्केट के अंदर मौजूद है. अब तो टेक मार्केट के अंदर नए नए लेटेस्ट फोन्स इतने आ चुके है की एक से बढ़कर एक फीचर वाले बिंदास फोन आपको अवेलेबल मिलेंगे जो शानदार है. अगर आप भी कोई नया फोन लेना चाहते है तो अब मोटरोला फोन निर्माता कंपनी ने पेश किया है अपने एक न्यू 5G Smartphone जो नए और महंगे वीवो ओप्पो तक के 5G New smartphone को अच्छी खासी टक्कर दे रहे है. सबसे पहले आपको इस मोटो के फोन का नाम बता देते है.
इस हैंडसेट का नाम है Moto Edge 60 5G Smartphone यह फोन एक ऐसा फोन है जिसका लुक और बॉडी पीछे की साइड की एकदम तगड़ी और सॉलिड है. इसमें आपको फीचर खास और डिजिटल फंक्शन मौजूद मिलेंगे. सभी फीचर न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित होंगे. वहीं इसकी बैटरी आपको तगड़ी वाली एकदम सुपर फास्ट चार्जर के साथ मिल रही है. आप लेते है यह फोन तो जानिए इसकी खासियत और सभी खूबियां.
Display Screen Information Details
Moto Edge 60 5G Smartphone एक ऐसा फोन है जो बैक साइड बॉडी में मेटल की बॉडी के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसका बॉडी डिजाइन ग्लास के कॉम्बिनेशन के साथ दिया है जो और फोन के मुकाबले इसको बेहतर बनाता है. साइज की अगर जानकारी दें तो साइज के मामले में यह फोन आपको फुल एचडी के साथ 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले में मौजूद मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ अपको मिल रहा है.वहीं इसके अलावा इसका हाई रिफ्रेश रेट दिया है जो गेमिंग और वीडियो देखने में एकदम स्मूद है. जबकि इसकी डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ अपको दी जा रही है.
प्रोसेसर और इंटरनल मैमोरी
प्रोसेसर की अगर जानकारी दें तो इसका प्रोसेसर आपको तगड़ा वाला दिया है और इंटरनल मैमोरी के लिए भी स्पेस दिया है. बता दें, इस Moto Edge 60 में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मौजूद मिलेगा. जिसकी परफॉर्मेंस एकदम हाई-परफॉरमेंस के तौर पर आपको दी जा रही है. इसी के साथ साथ इस फोन में 8GB और 12GB RAM का ऑप्शन भी मौजूद है. इसके अलावा इसमें 128GB और 256GB का भी ऑप्शन आपको दिया जा रहा है ज्यादा स्पेस के लिए.
कैमरा की डिटेल्स
Moto Edge 60 का कैमरा एकदम तगड़ा होने वाला है जो एकदम बिंदास सेटअप के साथ अपको दिया जा रहा है. बता दें इसके बैक साइड में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. पहला बैक कैमरा इसका आपको 50MP का मुख्य कैमरा के तौर पर मिलेगा. इसके अलावा इसका दूसरा कैमरा आपको बैक में 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ दिया जा रहा है और तीसरा कैमरा इसका बैक का 2MP का डेप्थ सेंसर लेंस के साथ होगा.
Battery Capacity
Battery Capacity इसकी रहने वाली है एकदम मस्त और जबरदस्त. इस Moto Edge 60 में अपको मिलेगी धांसू वाली 4800mAh की बड़ी बैटरी जो अच्छा बैकअप आपको देगी. यह बैटरी आपको इसमें 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद मिलेगी.
जानें कीमत
Moto Edge 60 की कीमत भी आपके लिए जानना जरूरी है. अगर आप इसका 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट लेते है तो इसकी कीमत लगभग ₹40,000 से ₹45,000 के बीच आपको पड़ेगी. जबकि 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला फोन इस से महंगा पड़ेगा जो की 50 हजार तक का है.