नई दिल्ली : आजकल हर एक युवा एक ऐसी बाइक लेने की प्लान करता है जो दिखने में काफी किलर हो. साथ ही साथ इसका डिजाइन एकदम स्पोर्ट्स लुक में है. ऑटो सेक्टर के अंदर ऐसी कई बाइक है जो स्पोर्ट्स लुक में एकदम क्रेजी कर देने वाले फीचर्स संग मौजूद है. लेकिन अब युवाओं के दिलों पर राज करने और छाने एक और बाइक टीवीएस मोटर द्वारा लॉन्च करदी गई है.
अबकी बार सभी स्पोर्ट्स बाइक को पीछे करते हुए टीवीएस ने लॉन्च की है अपनी न्यू TVS Raider 125 Bike, इसका लुक इतना झक्कास और बिंदास है कि लोग इसको देख के ही इसको पसंद करते दिख रहे है. आपको आइए बता देते है इसमें मौजूदा फीचर्स और इसके इंजन के बारे में भी पूरी डिटेल से.
TVS Raider 125 Bike 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
TVS Raider 125 बाइक के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स मिलने तय है. इसमें आपको दिया जा रहा है गुड क्वालिटी साउंड सिस्टम, 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, Bluetooth कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन आदि जैसे सभी फीचर्स इसके अंदर आपको मिलने वाले है.
TVS Raider 125 Bike 2023 का दमदार इंजन
इंजन की बात कारें तो इस नई TVS Raider 125 बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर वाला 124.8 cc थ्री वाल्व इंजन दिया जा रहा है. जो कि एक एयर कूल्ड तकनीक पर बेस है. यह इंजन 7,500 rpm पर 11.2 bhp की अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 11.2 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.