TVS Electric Scooter: अगर आप भी कोई नया स्कूटर लेने वाले है. तो बिना कंफ्यूज हुए टीवीएस का ये स्कूटर एक दम बेस्ट ऑप्शन है. वैसे तो मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. लेकिन अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो टीवीएस का ये स्कूटर धूम मचाता हुआ नजर आ रहा है.
साल 2023 जनवरी के महीने की बात करें तो इस टीवीएस के स्कूटर ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इस खबर में हम बात कर रहे हैं टीवीएस मोटर्स के TVS iQube की. टीवीएस के इस स्कूटर में आपको मिलने वाली है जबरदस्त रेंज और पावरफुल मोटर.
TVS iQube Features
आपको पता दे टीवीएस मोटर्स का टीवीएस आइक्यूब तीन अलग-अलग वेरिएंट पर पेश किया गया है.
पहला वेरिएंट : TVS iQube ST
दूसरा वेरिएंट : TVS iQube S
तीसरा वेरिएंट : TVS iQube
• TVs iQube के पहले वेरिएंट TVS iQube ST में आपको 5.1 kWh की मोटर दी गई है. बैटरी की बात करें तो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 1.5kW दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है. इसके अलावा आपको बता दें आप इस स्कूटर को फुल चार्ज करके लगभग 140 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं.
• टीवीएस के दूसरे वेरिएंट की मोटर की बात करें तो. इसमें आपको 3.4 kWh की मोटर दी गई है. बैटरी के मामले में इसमें 1.5kW दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है. आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करके लगभग 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
• टीवीएस स्कूटर के तीसरे वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको 3.4 kWh की मोटर दी गई है. रेंज की बात करें तो ये स्कूटर आपको फुल चार्ज होने पर लगभग 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा.
क्या है TVS iQube की कीमत
कीमत की बात करें तो तीनों वेरिएंट की कीमत अलग अलग है. TVS IQUBE की शुरुवाती कीमत 98,564 रुपये है लेकर 1,08,690 रुपए तक है.