बंगाल में दस्तक दे चुका है Cyclone Remal, बचाव के लिए त्रिपुरा सरकार ने जारी किए निर्देश, पढ़िए डीटेल्स

Cyclone Remal

Tripura is Set To deal with the Cyclone Remal

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि हाल ही में एक बड़े Cyclone Remal ने पश्चिम बंगाल में दस्तक दे दी है. ऐसे में हालात बिगड़ सकते है. जिसके कारण से Tripura सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ निर्देश जारी कर दिए है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हाल ही में एक बयान जारी किया है. जिसमें कि वे बता रहे है, कि इस बड़े तूफान से निपटने के लिए राज्य पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में इस तूफान से बचाव के लिए मुख्यमंत्री ने लोगों से ये आग्रह भी किया है, कि वे ज्यादा से ज्यादा सावधान रहे. उन्होनें ये बयान अपने एक्स अकाउंट के जरिए से दिया है. आइए जानते है क्या है वहां पर हाल

डाॅ मााणिक साहा ने की ये अपील

आपको बतादें, कि अपने एक्स अकाउंट पर Dr. Manik Shah ने अपील करते हुए ये लिखा है, कि प्रिय त्रिपुरा निवासियों, जैसा कि सभी लोग जानते है कि प्रदेश के अंदर रेमल नाम के इस चक्रवात ने दस्तक दे दी है. वहीं पर अब इस तूफान के कारण से आंधी और तेज बारिश आने की भी आसार नजर आ रहे है. इस तूफान से निपटने के लिए प्रदेश पूरी तह से तैयार है. वहीं मैं लोगों से ये अपील करना चाहता हूं कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा सावधान रहे.

इन जगहों पर जारी रेड अलर्ट

आपको बतादें, कि रेमल तूफान के चलते कई क्षेत्रों में इस वक्त रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसमेें कि दक्षिण, खोवाई, धलाई और पश्चिम के कुछ इलाकों को शामिल किया गया है. आपको बतादें, कि तूफान इतना ज्यादा खतरनाक बन चुका है, कि अब पड़ोस के राज्य भी इस बारें में चिंता व्यक्त करते हुए दिख रहे है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top