Toyota Roomian: मार्केट में इस समय एक से बेहतर एक गाड़ी मौजुद है. जिसमें कि ही महीने मार्केट में कोई ना कोई न्यू कार लाॅन्च हो ही जाती है. हाल ही कि अगर बात की जाए तो आपकेा बतादें, कि Toyota कपंनी ने अपनी न्यू कार रूमियन कार को पेश किया है. अगर आप भी हाल ही में कोई अच्छी बेहतरीन गाड़ी लेने के बारें में सोच रहे है, जिसमें कि आपको अपडेटेड फीचर्स मिल सके. तो ये गाड़ी आपके लिए है. सबसे पहले आपको बतादें, कि मार्केट में ये 7 Seater MPV को अभी लाॅन्च किया गया है. तो चलिए जान लेते है, कि इस कार में आपकेा क्या क्या खास मिल सकता है.
आकर्षक डिजाइन के साथ आती है Toyota की ये गाड़ी
अगर बात करें डिजाइन के बारें में तो आपको बतादें, कि टोयोटा कंपनी की ये कार एक बेहतरीन आकर्षक डिजाइन के साथ में आती है. कंपनी ने इस कार में अपना सिग्नेचर लुक यानि ग्रिल को सामने रखा है. वहीं इसमें आपको हेडलाइटस का भी बेहतरीन विकल्प कंपनी की तरफ से दिया जाता है. डीआरएल्स भी आपकी इस कार को रात में ड्राइव करने के लिए काफी बेहतर बनाते है. ऐसे में लुक्स की बात करें तो कार एक बेहतरीन प्रीमियम लुक्स के साथ में पेश की जाती है. एक अच्छे लैगरूम और हेडरूम के साथ में गाड़ी को पेश किया गया है. इसके अलावा मैटिरियल भी काफी शानदार इस्तेमाल हुआ है.
कार का इंजन
अब अगर बात करें इंजन के बारें में तो आपको बतादें, कि कार का इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल दिया गया है. जिसमें कि ये पेट्रोल इंजन लगभग 103bhp की पावर पर 137nm टार्क जेनरेट कर सकता है. वहीं दूसरी तरफ से डीजल इंजन 77 bhp की पावर पर 190nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी की तरफ से ये दावा किया गया है, कि ये कार एक बेहतरीन माइलेज के साथ में पेश की जाती है. जहां पर एक लीटर पेट्रोल पर कार 26km तक की रेंज आसानी से दे सकती है. तो अगर आप एक बड़ी फैमिली कार खरीदने के बारें में सोच रहे है, तो ये कार आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है. मात्र 8 लाख रूपये की कीमत के साथ बेहतरीन और अपडेटेड फीचर्स के साथ में इस कार को टोयोटा कंपनी के द्वारा पेश किया गया है.