Toyota Innova का न्यू वेरिएंट मार्केट में हुआ लाॅन्च, जानिए क्या है कीमतें, पढ़िए डीटेल्स

Toyota Innova Hycross

Toyota Innova Hycross: आपको बतादें, कि अगर आपकी फैमिली काफी बड़ी है और आप एक बड़ी गाड़ी लेने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपकेा Toyota Innova टोयोटा इनोवा के न्यू वेरिएंट के बारें में बताने के लिए जा रहे है. बतादें, कि टोयोटा इनोवा का ये न्यू वेरिएंट Hycross बेहतरीन और अपडेटेड फीचर्स के साथ में लाॅन्च किया जा चुका है. परंतु आपको बतादें, कि इस कार की कीमतें थोड़ी ज्यादा है जिसके कारण से इसकी बिक्री थोड़ी कम होती है. तो चलिए जानते है इस कार के बारें में पूरी डीटेल

Toyota Innova Hycross इंजन और फीचर्स

Innova Hycross इनोवा हाई क्राॅस में आपको एक 2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. वहीं आपको बतादें, कि डीजल इंजन का विकल्प इस कार में पेश नही हुआ है. परंतु पेट्रोल इंजन भी अच्छी खासी 174hp एचपी के पावर को जेनरेट करने की क्षमता के साथ दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ में अगर बात करें हम फीचर्स के बारें में तो आपकेा बतादें, कि फीचर्स के तौर पर इस कार में आपको ऑटोमेटिक गियर बॉक्स, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर 360 डिग्री कैमरा, पावर विंडो, सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी, रेकलाइनिंग सीट्स, रियर एसी वेंट समेत कई अपडेटेड फीचर्स इस कार में आपको दिए जाने वाले है. जो कि इस कार को ड्राइव करने में आसान बना देते है.

सुरक्षा

कंपनी ने कार के अंदर पैसेंजर की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखना है, जिसमें कि 6 एयरबैग्स इस कार में दिए गए है. इसके साथ ही में व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल का विकल्प भी कार के अंदर मौजुद है. टायर्स की सुरक्षा के लिए इस कार में टायर प्रेशर माॅनिटरिंग सिस्ट की पेशकश की गई है. आपकेा बतादें, कि सुरक्षा के मामले में कार को 5 स्टार मिल चुके है इसके अलावा इंडिया में ऐसी केाई भी कार नही है, जिसके अंदर सभी बेस्ट फीचर्स, स्पेस और सुरक्षा का इतना ज्यादा ध्यान रखना गया हो. वहीं इस कार की माइलेज प्रति लीटर पर 23km तक की दी जाने वाली है. पावर ट्रेन के साथ आने की वजह से ही इस कार की रेंज काफी बेहतर है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top