Top Selling Bike
दोस्तों इन दोनों लोग चाहे वह युवा हो या फिर बुजुर्ग. हर कोई यही चाहता है कि उनके पास एक ऐसी बाइक हो जो कम पेट्रोल में ज्यादा से ज्यादा सफर करवा सके. तो अगर आप भी ऐसी बाइक लेना चाहते है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है ऐसी बाइक जो जमकर बिक्री कर रही है. यह सभी बाइक काफी अच्छा और तगड़ा इंजन देती है, जो ज्यादा से ज्यादा मायलेज देती है.
यहां तक की भारत के टू व्हीलर क्षेत्र के अंदर बिक्री के मामले में यह बाइक्स टॉप 5 की लिस्ट में शामिल है. अगर आप भी इनमे से किसी बाइक को लेना चाहते है तो जानिए कौनसी बाइक है इस टॉप 5 की लिस्ट में शामिल.
हीरो स्प्लेंडर
पहले नंबर पर आती है हीरो की यह बाइक जिसका नाम है हीरो स्प्लेंडर बाइक. यह बाइक मायलेज एकदम जबरदस्त देती है और जमकर यह बाइक हीरो के शो रूम पर बिक्री कर रही है. इसमें आपको खास इंजन दिया जाता है जो मायलेज में भी एकदम बेस्ट रेंज देता है. इसके अलावा कीमत के मामले में भी यह बाइक हर एक मिडिल क्लास फैमिली के बजट में फिट रहने वाली बाइक में शुमार है.
Honda Activa
अगली टॉप 5 लिस्ट में आती है दूसरे नंबर पर Honda Activa Scooter यह स्कूटर एक ऐसा स्कूटर है जो सबसे ज्यादा बिक्री करता है. वहीं आंकड़ों के हिसाब से बताए तो अगस्त के महीने में Honda Activa की लगभग 2 लाख 27 हजार 458 यूनिट्स बिकी थी. पिछले साल की तुलना में इस साल 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी होंडा एक्टिवा की सेल में देखी गई है.
इसके अलावा अगली बाइक है टॉप 5 की लिस्ट में बजाज की Bajaj Pulsar पिछले महीने की सेल्स की बात करें तो बजाज पल्सर की कुल सेल्स पिछले साल 1 लाख 16 हजार 250 यूनिट्स बिकीं थी, जो कि अब बढ़ चुकी है.
इसके अलावा टॉप 5 में शामिल है टीवीएस की TVS Jupiter Scooter इसकी डिमांड इस साल ज्यादा देखी गई है. पिछले
महीने कुल 89 हजार 327 यूनिट्स बाइक्स बिकी थी, और अब इसकी सेल्स में बढ़ोतरी देखी गई है.
इसके अलावा साथ ही सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में और भी बाइक और स्कूटर शामिल है जो की Hero HF Deluxe, Suzuki Access, Bajaj Platina, Honda Dio आधी बाइक और स्कूटर शामिल है. आप सभी की जानकारी एक एक कर के पूरे विस्तार से ले सकते है.