Health News
अगर आप भी अपने फेफड़ों को पूरी तरीके से मजबूत करना चाहते हैं, तो यह बेहद ही जरूरी है कि आप अपनी डाइट में यह सभी फूड शामिल करें जिससे आपके फेफड़े मजबूत रहे. तो आइए जानते है फेफड़ों को मजबूत करने के लिए आपको कौनसे फूड शामिल करना होंगे अपनी डाइट चार्ट में.
हरी सब्जी का सेवन करें
हरी पत्तेदार सब्जियां ना केवल आपकी पूरी बॉडी के लिए फायदेमंद होती है, बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभकारी मानी जाती है. लेकिन अगर आप खासकर अपने फेफड़ों को मजबूत करना चाहते हैं तो अपने रोजाना के डाइट प्लान में हरी सब्जियां जैसे कि पालक ब्रोकली, केला आदि का सेवन करें. यह सभी सब्जियां विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है, जो आपके फेफड़ों को पूरी तरीके से मजबूती देने में मददगार रहती हैं.

बैरीज
अगर आप अपने फेफड़ों को मजबूत करना चाहते हैं तो आप बैरीज का इस्तेमाल भी शामिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी जैसी बैरीज का सेवन करना होगा. अगर आपके फेफड़ों में सूजन की भी दिक्कत है तो इससे भी आप निजात पा सकते हैं.
गाजर
गाजर में विटामिन और बाकी ऐसे पोषण तत्व मौजूद होते हैं जिसके सेवन से आप फेफड़ों को मजबूत बना सकते हो. तो अगर आप अपने फेफड़ों को मजबूती देना चाहते हैं तो फिर आप रोजाना सलाद के तौर पर गाजर अपनी डाइट में ले सकते हैं.
अदरक
अदरक का सेवन भी आप फेफड़ों को साफ करने और मजबूती देने के लिए कर सकते हैं. इसके सेवन से आपको सांस लेने में भी आसानी होगी. साथ ही यह आपके फेफड़ों को पूरी तरीके से सुरक्षित भी रखता है.
दाल
प्रोटीन फाइबर जैसे पोषण तत्व दलों में मौजूद होते हैं. दाल का सेवन अपने खाने में करने से न केवल आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा बल्कि आपके फेफड़े भी मजबूत होंगे.
टमाटर
टमाटर का सेवन भी आप अपने फेफड़ों को मजबूती और सुरक्षा देने के लिए कर सकते हैं. इसका सेवन आप सलाद के तौर पर भी कर सकते हैं या फिर आप दाल सब्जी में डालकर भी टमाटर का सेवन कर सकते हैं.
अखरोट
अखरोट का सेवन भी आप फेफड़ों की सूजन कम करने के लिए कर सकते है. अगर आप रोज की डाइट में सुबह के समय अखरोट का सेवन करेंगे तो इस से आपके फेफड़े मजबूत होने के साथ साथ पूरी तरह से सुरखा में रहेंगे. इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड मौजूद होता है जो हेल्थ के साथ साथ फेफड़ों के लिए लाभकारी है.





