IFB 25L Solo Microwave Oven Solo
कई बार हमारा खाना बनाने के का दिल नही करता है पर भूख को तो कुछ भी किया नही जा सकता है. ऐसे में सभी लोगों को स्वादिष्ट खाना चाहिए होता है. तो अब आपकी इस खाना ना बनाने वाली दिक्कत से आपको राहत मिल सकता है.आपको बतादें, कि अब आप अपने घर में लेकर के आ सकते है, कुछ बेहतरी Solo Microwave. जो कि कुछ ही मिनटों में बहुत सी डिश तैया र कर सकता है. वहीं आपको इन माइक्रोवेव से बेहतरीन स्वादिष्ट खाना मिलेगा. तो अब एक से बढ़कर के एक रेसिपि को बनाने के लिए आपको घंटों का इंतजार नही करना होगा. अगर आप अकेले रहते है या फिर आपके परिवार में कम लोग है. ये माइक्रोवेव में आपके लिए काफी काम की चीज है. जिसे आप अपने घर लेकर के आ सकते है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको कुछ ऐसे ही Solo Microwave के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें आप खरीद सकते है. वहीं इनकी कीमत भी काफी किफायती है. आइए जानते है इनके बारें में पूरी डीटेल्स
पहले नंबर पर IFB 25L Microwave Oven Solo
अगर आपके घर में 4 से 5 सदस्य है, तो ऐसे में आप आईएफबी के इस बेहतरीन ओवन को खरीदकर के अपने घर लेकर के आ सकते है. जिसमें कि आपको मल्टी स्टेज कूकिंग का विकल्प, स्टीम क्लीन, Auto Reheat, टाइम जैसी बहुत सी सुविधांए मिल जाती है. इसकी कीमतों के बारें में आपको बतादें, कि Online आप इस Amazon से खरीद सकते है. जहां पर इसकी कीमत 14,590 रूपये तक की है.
IFB 25L Microwave Oven लेने के लिए Click करे
जानिए स्पेसिफिकेशन
बतादें, कि ये माइक्रोवेव आईएफबी ब्रांड का है, जिसमें आपकेा सिल्वर कलर का ये ओवन मिल रहा है. 25 लीटर की कैपेसिटी के साथ में आने वाले इस ओवन में आप बहुत कुछ मिनटों में ही पका कर के खा सकते है. अब बात करें फीचर्स के बारें में तो आपको बतादें, कि आईएफबी के इस ओवन में आपको मिलती है मल्टी स्टेज कुकिंग, आॅटो रीहीट, टाइमर विकल्प, रूटीन एसेंशियल, डिले स्टार्ट, स्टीम क्लीन. अगर आप इस कमियों के बारें में जानना चाहते है, तो आपको बतादें, कि इस ओवन में आपको कोई कमी नही मिलने वाली है. छोटे या बड़े परिवार दोनों के लिए ही ये बेस्ट विकल्प है.
IFB 25L Microwave Oven लेने के लिए Click करे
क्या क्या मिलती है खासियत
14,590 रूपये की कीमत में आने वाले इस ओवन में आपको कुछ बेहतरीन फीचर्स भी दिए जा रहे है, जो कि बहुत कम ओवन में आपको देखनें को मिलते है. जैसे कि इसमें आपको 69 Auto कुक मैन्यु का विकल्प मिल रहा है. साथ ही में चाइल्ड लाॅक सिस्टम और साथ ही टच कीपेड.
Store में Visit करने के लिए Click करें