Hermosa Furniture: ये 25 साल का लड़का है Gauri Khan का बिजनेस पार्टनर, जानिए क्या है इसकी कहानी

Hermosa Furniture

Hermosa Furniture: अब जैसा कि हम सभी जानते है, कि इस दौर में हर केाई कुछ ना कुछ बिजनेस करने के बारें में सोच रहा है. वहीं भारत देश में पिछले कई सालों से New Startups न्यू स्टार्टअप्स का स्कोप भी काफी हद तक बढ़ चुका है. जिसमें कि अब बहुत से लोग छोटे या बड़े स्तर पर अपना बिजनेस खोल कर के बैठ रहे है. इंडिया में काफी तेजी के साथ में स्टार्टअप्स की गिनती बढ़ती हुई देखी जा रही है. अब ऐसे में झार को सजाने यानि Interior Designing इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस काफी तेजी से आगे बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. जहां पर होम फर्निशिंग का ये बिजनेस बहुत से लोग शुरू कर रहे है. ऐसे में भारत से एक 25 साल का लड़का है जिसने ऐसी ही ब्रांड केा बनाकर के तैयार किया है. आपको बतादें, कि इनका ये ब्रांड 150 करोड़ रूपये तक का है. वहीं साथ ही में आपकेा बतादें, कि ये गौरी खान के बिजनेस पार्टनर भी बन चुके है.

आपकेा बतादें, कि 25 साल के इस बिजनेसमैन लड़के का नाम है प्रांजल अग्रवाल. जिन्होनें अपना 150 करोड़ रूपये तक का एक ब्रांड बनाकर के तैयार किया है. इतनी छोटी उम्र में इन्होनें अपनी खुदकी एक फर्नीचर और होम डिजाइनिंग ब्रांड तैयार कर ली है. जिसकी कीमत आज करोड़ो रूपये में है. ऐसे में गौरी खान भी इनकी बिजनेस पार्टनर है. आपको बतादें, कि प्रांजल ने इस बिजनेस की शुरूआत इस वजह से की थी, ताकि लोग एक सही और अफोर्डएबल कीमतों के अंदर अपने घर को सजा सके और फर्नीचर ले सके. इनके इस ब्रांड का नाम है Hermosa Furniture हरमोसा फर्नीचर. जिनके बहुत से प्रोडक्टस आज के वक्त में बड़े ब्रांड को इंपोर्ट किया जाता है. बात करें अगर रिवैन्यू को लेकर के तो आपको बतादें, कि ये कंपनी आज के वक्त में 13 करोड़ रूपये तक का रिवैन्यू आसानी से कमा पा रही है. जहां पर लगातार ये ब्रांड आगे बढ़ रहा है. इस ब्रांड की मार्केट वैल्यू आज 150 करोड़ रूपये तक की है. वहीं Interior Designing Industry इंटीरिर डिजाइनिंग इंडस्ट्री की नामी गौरी खान भी अब इनके साथ बिजनेस में शामिल है.

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि साल 2020 में जब गौरी खान ने इस ब्रांड की ग्रोथ को देखा था, तो उन्होनें हरमोसा फर्नीचर के फाउंडर प्रांजल अग्रवाल को अपने साथ बिजनेस करने के लिए उनके साथ में एक एग्रीमेंट साइन कर दिया था. ऐसे में साल 2020 से ही प्रांजल अग्रवाल गौरी खान के साथ फर्नीचर इंडस्ट्री में बिजनेस कर रहे है. आपको बतादें, कि आज अपने ही ब्रांड की बदौलन प्रांजल करोड़ो का बिजनेस कर रहे है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top