Fake Apps: आज के वक्त में आपके पास चाहे iPhone हो या फिर Android मोबाइल फोन हो. आपको अपने मोबाइल फोन में कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए. आपको बतादें, कि Apple हो या गूगल हो ये दोनों ही प्लेटफाॅर्म बहुत से ऐप्स की गांरटी आपकेा नही देते है. ऐसे में कई बार कुछ Apps को डाउनलोड करना आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है.
आपको बतादें, कि अगर आप सावधानी के साथ में फोन के अंदर Apps को डाउनलोड नही करते है, तो इससे आपकी पर्सनल डीटेल्स Personal Details के बारें में किसी और को भी पता चल सकता है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको कुछ ऐसी जानकारी के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें आपको ध्यान में रखना है जब भी आप केाई App अपने फोन में डाउनलोड करते है. तो आइए जानते है
ऐप की करें जांच
आपको बतादें, कि बहुत सी बार किसी वेबसाइट पर आपको किसी भी ऐप का सजेशन आ जाता है. ऐसे में आपको ऐप की जांच पड़ताल जरूर करनी चाहिए. जिससे कि आपको ऐप के बारें में जानकारी मिल सके. अगर आप बिना किसी जांच पड़ताल के ऐप को डाउनलोड कर देते है, तो इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
परमिशन लिस्ट को जरूर देखें
आपने देखा ही होगा, जब भी आप केाई नया App इस्तेमाल करते है, तो उसमें आपकी पर्सनल जानकारी या फोटोज से जुड़े कई सवाल आपसे पुछे जाते है वहीं आपसे परमिशन भी मांगी जाती है. ऐसे में अगर आपसे कोई निजी परमिशन या बैंक अकाउंट डीटेल्स जैसी चीजें पुछी जाती है, तो आप उस ऐप को वहीं बंद कर दें.
कई बार हमारे फोन के अंदर Auto Payment का विकल्प On रह जाता है. जिसके कारण से ऐप के लिए पेमेंट कटती रहती है. ऐसे में इन ऐप्स को डीलीट किया जाना बेहद जरूरी होता है.
ऐप रिव्यू करते वक्त रखें ध्यान
अगर आप किसी ऐप को डाउनलोड करते है, और उसके लिए आपके रिव्यू मांगा जाता है. तो आपकेा बतादें, कि कई बार स्कैमर्स अपने ऐप की रेटिंग को हाई बनाने के लिए रिव्यू कराते है और आपकी पर्सनल डीटेल्स उनके पास में चली जाती है. ऐसे में आपको ऐप रिव्यू करते वक्त बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए.
फेक ऐप्स Fake Apps को ना करें डाउनलोड
आपको बतादें, कि अगर आप अपने फोन में फेक ऐप्स को डाउनलोड करते है, तो इससे आपकी बहुत सी नीजी जानकारी स्कैमर्स के पास में जा सकती है. जिसका ध्यान आपको रखना चाहिए. ऐसे में ऐप्स को डाउनलोड करते ध्यान रखें.