Luxury Cars Sales In April 2024
आम गाड़ियों के मुकाबले में लग्जरी गाड़ियां काफी ज्यादा महंगी आती है. परंतु आपको बतादें, कि इन गाड़ियों की खरीद भी अब उतनी ही बढ़ती जा रही है. बतादें, कि हाल ही मे FADA फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने लग्जरी गाड़ियों की बिक्री को लेकर के अपनी रिपोर्ट को जारी किया है. जिसमें कि ये बताया गया है, कि देश भर में कौन सी ऐसर लग्जरी कार निर्माता कपंनी है, जिसकी गाड़ियों को मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. आइए जानते है
FADA अप्रैल 2024 की रिपोर्ट आई सामने
आपकेा बतादें, कि हाल ही तौर पर FADA फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी इस रिपोर्ट को जारी किया है. जिसमें कि ये साफ तौर पर बताया जा रहा है, कि अप्रैल के महीने के दौरान इस बार 2766 यूनिटस की बिक्री लग्जरी कार निर्माता कंपनियों ने की है. वहीं अगर हम बात करे पिछले साल के अप्रैल के महीने के बारें में तो आपकेा बतादें, कि अप्रैल 2023 में ये बिक्री महज 2305 यूनिटस की हुई थी. जिसमें कि इस साल उछाल देखनें को मिल रहा है. वहीं कुछ कंपनियां इस लिस्ट में ऐसी है, जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. बतादें, कि इस लिस्ट में Volvo, Mercedes, Audi, Land Rover Jaguar, BMW जैसी कार निर्माता कंपनियां शामिल है.
![Mercedes Mercedes](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/05/Mercedes--1024x576.png)
Mercedes ने की अप्रैल 2024 में इतनी बिक्री
बात करें अगर Mercedes बेंज के बारें में तो आपको बतादें, कि मार्केट में इस कार निर्माता कंपनी ने अप्रैल के महीने में 1522 यूनिटस की बिक्री की है. पिछले साल ये आकड़ा 1238 यूनिटस का रहा था.
![BMW BMW](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/05/BMW-1024x576.png)
BMW ने अप्रैल के महीनें में की इतनी सेल
बतादें, कि अप्रैल 2024 में इस कार निर्माता कपंनी ने अपनी 1185 यूनिटस की बिक्री की थी. जो कि पिछले वर्ष के इस महीने के दौरान 923 यूनिटस की रही थी. ऐसे में अप्रैल 2024 में ये आकड़ा काफी बेहतरीन देखनें को मिलते है. बतादें, कि मार्केट में इस कार की बिक्री तेजी से इसलिए है क्योंकि इस कार की डिमांड काफी ज्यादा है.
![Jaguar Jaguar](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/05/Jaguar-1024x576.png)
Jaguar अप्रैल के महीनें में की इतनी सेल
बतादें, कि इस लग्जरी कार की बिक्री मार्केट में पिछले साल के मुकाबले में तेजी देखनें को मिली है. बतादें, कि 256 यूटिस की इस बार कंपनी ने बिक्री की है. जो कि पिछले साल महज 170 यूनिटस की थी.