Tata Car And SUV Car Sales in April 2024
आपको बतादें,कि देश भर में लोग टाटा कंपनी पर काफी ज्यादा भरोसा करते है. जिसमें कि टाटा कंपनी की एसयूवी गाड़ियों की सेल मार्केट में काफी ज्यादा है. जिसमें कि अगर आप एक एसयूवी गाड़ी की तलाश में है, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी एसयूवी गाड़ी के बारें में बताने के लिए जा रहे है. जिसकी मार्केट में काफी ज्यादा बिक्री की जाती है. आज हम बात कर रहे है, टाटा पंच कार के बारें में जिसके बहुत से वैरिएंट मार्केट में सेल होते है. तो चलिए जानते है

Tata Punch
आपको बतादें, कि मार्केट में इस माइक्रो एसयूवी कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. बीते महीने में कंपनी ने इस कार की काफी ज्यादा सेल है. रिपोर्ट को अगर देंखे तो आपको बतादें, कि अप्रैल 2024 में इस कार की तकरीबन 19158 यूनिटस की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के मुकाबले में काफी ज्यादा है. आपको बतादें, कि पिछले साल अप्रैल के महीने में कपंनी ने इस कार की वैरिएंटस की 10934 यूनिटस की बिक्री की थी.
दूसरे नंबर पर शामिल है Maruti Breeza
बतादें, कि अप्रैल के महीने में मारूति की ब्रेजा कार की बिक्री भी काफी बेहतर देखनें को मिली है. जिसमें कि अप्रैल के महीने में इस बार कंपनी ने 17113 यूनिटस की बिक्री की है. वहीं पर पिछले साल ये आकड़ा 11836 यूनिटस का रहा था. ऐसे में कार की सेल में इस बार बेहतरीन उछाल देखनें को मिला है.
Hyundai Creta तीसरे नंबर पर
इस एसयूवी कार की बिक्री इस बार तीसरे नंबर पर देखनें को मिली है. जिसमें कि अप्रैल के महीनें में इस कार की बिक्री 15447 यूनिटस की रही है. इसके अलावा पिछले साल ये आकड़ा 14186 यूनिटस का रहा है.